पंजाबः फिर से बदले जा सकते एडवोकेट जनरल ! अब इस नाम की छिड़ी चर्चा

पंजाबः फिर से बदले जा सकते एडवोकेट जनरल ! अब इस नाम की छिड़ी चर्चा
पंजाबः फिर से बदले जा सकते एडवोकेट जनरल !

चंडीगढ़: पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रत्न सिद्धू ने 19 जुलाई को इस्तीफे का पत्र सीएम भगवंत मान को भेज दिया था। जिसे सीएम मान ने मंजूर कर नए एडवोकेट जनरल के तौर पर सीनियर एडवोकेट विनोद घई ने नाम की मंजूरी दे दी। नए एजी को लेकर विपक्ष ने सरकार के घेरना शुरू कर दिया। बीते दिन दादूवाल बलजीत सिंह ने नए एजी को लेकर मान सरकार पर निशाना साधा।

विनोद घई बर्खास्त किए गए पूर्व मंत्री विजय सिंगला, पूर्व कांग्रेस भारत भूषण आशू के वकील होने के साथ साथ पंजाब सरकार के खिलाफ कई मामलों की पैरवी कर रहे हैं। इसी कारण घई के नाम को लेकर सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है और पार्टी के अंदर भी उनकी नियुक्ति को लेकर आवाज उठनी शुरू हो गई है जिसके चलते उनकी नियुक्ति को लेकर नोटीफिकेशन रोकी गई है।

वहीं नए एजी की नियुक्ति की नोटीफिकेशन न होने के बाद अब जीएस बल्ल व पुनीत बाली के नामों की चर्चा शुरू हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब इन दो नामों में से किसी एक को एजी नियुक्त किया जा सकता है। दरअसल, विनोद घई के अलावा जीएस बल्ल व पुनीत बाली के साथ भी मुलाकात की गई। जिसके बाद जीएस बल्ल व पुनीत बाली के नामों की चर्चा तेज हो गई है।