पंजाबः 23 साल के फुटबाल खिलाड़ी का तेजधार हथियारों से कत्ल

दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल

पंजाबः 23 साल के फुटबाल खिलाड़ी का तेजधार हथियारों से कत्ल
पंजाबः 23 साल के फुटबाल खिलाड़ी का तेजधार हथियारों से कत्ल

गोरायाः पंजाब में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं ताजा मामला गोराया से सामने आया है। जहां सरेआम फुटबाल खिलाड़ी की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान करन मोहम्मद के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की उम्र 23 साल बताई जा रही है।। उक्त नौजवान पर मामूली तकरार के बाद अज्ञात नौजवानों द्वारा तेजधार हथियार के साथ हमला किया गया। मृतक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। इस दौरान एक नौजवान को फगवाड़ा में दाखिल करवाया गया है। 

किसी बात को लेकर हुआ मामूली झगड़ा

जानकारी के मुताबिक गोराया के डाकखाना रोड पर रहने वाले करनदीप मोहम्मद उर्फ करन पुत्र बूटा मोहम्मद का गोराया के मोहल्ला मांगा के रहने वाले वरिंद्र पुत्र मंगा के साथ किसी बात को लेकर मामूली झगड़ा हो गया। जिसके बाद वरिंदर उसके पिता मंगा और गुरप्रीत गोपी पर तेजधार हथियारों और लोहे की रॉड के साथ करनदीप और उसके साथ रजत पर हमला कर दिया। इस हमले में करन मोहम्मद की मौत हो गई और उसका साथी रजत गंभीर रूप से घायल हो गया।

रजत को फगवाड़ा के निजी अस्पताल में करवाया दाखिल 

रजत को फगवाड़ा के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जबकि करन को जालंधर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था लेकिन उसने देर रात दम तोड़ दिया। जवान बेटे की मौत के बाद परिजनों में रोष पाया जा रहा है। परिजनों ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की ढिली कार्रवाई पर अपना रोष जाहिर करते हुए कहा कि जब तक उनके बेटे के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक वह अपने बेटे को सपुर्द-ए-खाक नहीं करेंगे।