पंजाब: रेड करने गई CGST की टीम पर कारोबारी ने किया हमला, अधिकारियों ने भागकर बचाई जान

पंजाब: रेड करने गई CGST की टीम पर कारोबारी ने किया हमला, अधिकारियों ने भागकर बचाई जान
पंजाब: रेड करने गई CGST की टीम पर कारोबारी ने किया हमला

लुधियानाः जिलें में दुगरी के इलाके बसंत एवेन्यू से बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बसंत एवेन्यू में सीजीएसटी की टीम रेड करने पहुंचे। रेड दौरान सीजीएसटी और कारोबारी यशपाल मेहता में झड़प का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक इस दौरान पथराव भी बरसाए गए। इतना ही नहीं रेड दौरान विभाग की कारों के शीशे टूटने का मामला से सामने आया है। इस दौरान विभाग के अधिकारी जख्मी हो गए है। दोनों ओर से झड़प में कारोबारी के परिवार के लोगों को भी चोटें लगी हैं। मामले की सूचना मिलते ही चौकी बसंत एवेन्यू की टीम मौके पर पहुंची। 

कारोबारी यशपाल मेहता के परिसर में सीजीएसटी विभाग पर हुआ हमला

दरअसल, सीजीएसटी विभाग की टीम बसंत एवेन्यू में कारोबारी यशपाल मेहता के परिसर में रेड करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान विभाग का कहना है कि यशपाल मेहता के खिलाफ विभाग ने बोगस बिंलिग करने के आरोप में मामला दर्ज किया था, जबकि इस केस में यशपाल मेहता के बेटे रोहित मेहता को गिरफ्तार कर लिया था और अब वह जमानत पर है। अधिकारियों ने बताया कि यशपाल मेहता की पिछले काफी समय से वह तलाश कर रहे थे।

अधिकारियों का आरोपः यशपाल के साथियों ने पत्थर बरसाएं और कार के तोड़े शीशे

अधिकारियों ने बताया कि आज उन्हें सूचना मिली थी कि यशपाल मेहता अपने निवास स्थान पर है तो वह वहां पर रेड करने के लिए पहुंचे थे। इस मामले को लेकर उन्होंने बताया कि उनके पास यशपाल के खिलाफ एरेस्ट वारंट व अन्य दस्तावेज भी थे। लेकिन इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि कारोबारी यशपाल के साथियों ने उन पर पत्थर बरसाएं और उनके कार के शीशे भी तोड़ दिए। जिसके बाद उन्होंने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। 

उधर, विभाग की टीम जानवूझ कर उनको परेशान कर रही थीः कारोबारी

वहीं दूसरी ओर, कारोबारी के परिवार के लोगों का आरोप था कि विभाग की टीम जानवूझ कर उनको परेशान कर रही थी, जबकि उनके पास कोई भी दस्तावेज नहीं थे। विभाग के अधिकारियो ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई है। चौकी बसंत एवेन्यू के प्रभारी ने बताया कि विभाग के अधिकारियों के बयान दर्ज कर लिए है। वहीं कारोबारी यशपाल के बयान भी दर्ज कर मामले की जांच की जाएंगी।