जालंधर के शेखां बाजार में सरेआम गुंडागर्दी, दुकानदार की अज्ञात युवकों ने की पिटाई, घटना सीसीटीवी में कैद 

पंजाब के क्राइम की वारादातों का ग्राफ दिन-भर-दिन बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना राज्य के अलग-अलग जिलों में क्राइम की वारदातों के मामले सामने आ रहे है। हालांकि कुछ मामलों को पुलिस ने सुलझा भी लिया है, लेकिन फिर वारदातें राज्य में कम होने का नाम नहीं ले रही।

जालंधर के शेखां बाजार में सरेआम गुंडागर्दी, दुकानदार की अज्ञात युवकों ने की पिटाई, घटना सीसीटीवी में कैद 
जालंधर के शेखां बाजार में सरेआम गुंडागर्दी, दुकानदार की अज्ञात युवकों ने की पिटाई, घटना सीसीटीवी में कैद 

जालंधर: पंजाब के क्राइम की वारादातों का ग्राफ दिन-भर-दिन बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना राज्य के अलग-अलग जिलों में क्राइम की वारदातों के मामले सामने आ रहे है। हालांकि कुछ मामलों को पुलिस ने सुलझा भी लिया है, लेकिन फिर वारदातें राज्य में कम होने का नाम नहीं ले रही। वहीं ऐसा ही एक मामला शहर के तंग गलियों वाले शेखां बाजार में देखने को मिला है। जहां सरेआम अज्ञात युवकों ने दुकानदार की पिटाई की। इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गए। लेकिन यह सारी घटना शेखां बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। 

घटना सीसीटीवी में कैद


ताज्जुब तो यह है कि जब शेखां बाजार में कुछ अराजक तत्व दुकानदार को बाजार बंद होने के बाद पीट रहे थे तो आसपास से कई लोग भी पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल पर पास से गुजर रहे थे लेकिन ने किसी ने भी उन्हें छुड़ाने की जहमत नहीं उठाई। सभी पास से नजर घुमाकर निकलते रहे। सीसीटीवी में कैद हुई घटना के अनुसार मारपीट करने वाले तीन लोग थे। उन्होंने शेखां बाजार के एक शख्स को पकड़ा और उसे पीटना शुरू कर दियाष उसे लात-घूंसों के साथ बाल पकड़क कर पीटा। जब पिटने वाला शख्स अपने आप को उनके चंगुल से बचाकर छूटकर भागने लगा तो एक युवक ने उसे अपनी टांग से अडंगा डाल कर गिरा दियाष लेकिन वह उठकर भाग गया। 

मामला शेखां बाजार काः वीडियो हो रही खूब वायरल 


इसके बाद हमलावर उसे खड़े होकर देखते रहे फिर वह भी चले गए। लेकिन कुछ दूर जाने के बाद फिर मुड़े। उन्हें जिस शख्स को पीटा उसका स्कूटर वापस आकर गली में गिरा दिया। उसकी तोड़फोड़ की और जाते-जाते स्कूटर की चाबी भी साथ ही जे जाते हुए नजर आ रहे हैं। बहरहाल अभी तक यह मामला पुलिस के पास नहीं पहुंचा है। ना पुलिस के पास अभी तक इस तरह की कोई शिकायत ही पहुंची है। लेकिन शहर में शेखां बाजार की यह वीडियो खूब वायरल हो रही है।