13 जून को आईटीआई ऊना में आयोजित होगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण मेला

13 जून को आईटीआई ऊना में आयोजित होगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण मेला

ऊना/सुशील पंडित: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में 13 जून को प्रातः 10 बजे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा  तकनीकी शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश के माध्यम से वर्ष 2022 के हर माह के दूसरे सोमवार को मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य उद्यमियो एवं 5वीं, 8वीं, 10वीं व आईटीआई व डिप्लोमा होल्डर अभ्यार्थियों का उद्योगों में अप्रेटिसशिप प्रशिक्षण में सहयोग करना है। रविंद्र सिंह ने बताया कि ऊना जिला की विभिन्न औद्योगिक ईकाइयां जैसे महालक्ष्मी इंडस्ट्री अम्बेहड़ा में इलैक्ट्रिशियन अप्रेंटिस के दो पद, फिटर अप्रेंटिस के 2 पद, कौशल फलोर मिल टाहलीवाल में इलैक्ट्रिशियन अप्रेंटिस के 2 पद, स्टैनफोर्ड लैबोरेटरीज़ मैहतपुर में इलैक्ट्रिशियन अप्रेंटिस 4 पद, ल्यूमिनस पाॅवर टेक्नोलाॅजी गग्रेट में इलैक्ट्रिशियन अप्रेंटिस के 4 पद, फिटर अप्रेंटिस के 4 पद व इलैक्ट्राॅनिक्स मेकैनिक अप्रेंटिस के 4 पद तथा स्वराज ईज़न डिवीजन मोहाली में अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के 60 रिक्त पद है जिनको भरने के लिए आईटीआई ऊना में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने 5वीं, 8वीं, 10वीं व आईटीआई व डिप्लोमा होल्डर अभ्यार्थियों को इस मेले में अपने निःशुल्क पंजीकरण करने एवं उपरोक्त कंपनियों में अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए आईटीआई ऊना में आयोजित होने वाले अप्रेंटिसशिप मेले में भाग लेने का आहवान किया है। उन्होंने बताया कि अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए अभ्यार्थी का चयन कंपनी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने इच्छुक अभ्यार्थी को अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों एवं पासपोर्ट साईज़ फोटो सहित आईटीआई ऊना में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले में भाग ले सकते हैं।