प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल वासियों को किया निराश: देसराज मोदगिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल वासियों को किया निराश: देसराज मोदगिल

न ही कोई राहत पैकेज मिला,न हुई किसी बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा

ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल वासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से बड़ी उम्मीदें लगाई थी, इसी के साथ-साथ हिमाचल सरकार ने भी उनसे उम्मीदें लगाई होंगी, परंतु प्रधानमंत्री ने जहां हिमाचल सरकार को निराश किया है वहीं हिमाचल की जनता को भी निराश किया है। यह बात अपने लिखित प्रेस वक्तव्य में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव ब कुटलेहड़ से किसान नेता देशराज मोदगिल ने कही।

मोदगिल ने कहा कि हिमाचल सरकार व हिमाचल के लोगों को प्रधानमंत्री से किसी बड़े राहत पैकेज की उम्मीद थी, क्योंकि प्रदेश इस वक्त 70 हजार करोड़ के भारी ऋण के बोझ में दवा है, इस समय प्रत्येक हिमाचल बासी पर 1,00,000 रुपए का कर्ज सिर पर है, प्रधानमंत्री ने खाली लच्छेदार भाषण देकर ही सब हिमाचल वासियों का पेट भर दिया।

राहत पैकेज के साथ-साथ हिमाचल के लोगों को प्रधानमंत्री की ओर से कोई बड़े प्रोजेक्ट मिलने की उम्मीद थी। परंतु सबके हाथ निराशा ही लगी है। इससे पहले जब-जब भी भारत के प्रधानमंत्री हिमाचल में आए हैं हिमाचल को कोई ना कोई राहत पैकेज या बड़े प्रोजेक्ट देकर गए हैं. हिमाचल से भारत सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर का ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन एक ड्रीम प्रोजेक्ट है परंतु प्रधानमंत्री ने इसका भी कोई जिक्र नहीं किया, ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कल अपने वक्तव्य में कहा था कि प्रधानमंत्री हर बार हिमाचल को कुछ न कुछ देकर जाते हैं और इस बार भी वह कुछ दे कर जाएंगे, परंतु मैं उनसे भी पूछना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री इस बार हिमाचल को क्या देकर गए हैं।

मोदगिल ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे पर हिमाचल सरकार ने करोड़ों रुपया खर्च किये है, परंतु हिमाचल सरकार और हिमाचल वासियों को केवल निराशा हाथ लगी है। मोदगिल ने कहा कि इस सरकार की कमजोर कार्यशैली के कारण प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार माफिया राज, भाई भतीजावाद, अपनों को चोर दरवाजे से नौकरियां देना आदि ज्वलंत मुद्दों का इस सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। हम इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे। क्योंकि जनता इस बार मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।