जालंधर: कांग्रेस भवन का पावरकॉम ने काटा कनेक्शन!

जालंधर: कांग्रेस भवन का पावरकॉम ने काटा कनेक्शन!
जालंधर: कांग्रेस भवन का पावरकॉम ने काटा कनेक्शन!

जालंधर/वरुण: जालंधर कांग्रेस के सत्ता से बाहर होते ही पावरकाम ने बड़ी कार्रवाई की है। जालंधर में कांग्रेस की बत्ती गुल हो गई है। लंबे अरसे से बिजली का बिल न देने की वजह से पावरकाम ने मंगलवार को कांग्रेस भवन का कनेक्शन काट दिया है। कांग्रेस भवन में बिजली के दो कनेक्शन लगे हैं। एक कनेक्शन शहरी यूनिट का है और एक यूनिट देहात का है। दोनों के बिजली कनेक्शन काटने की सूचना है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस भवन पर करीब चार लाख रुपये बिल बकाया है। पावरकाम कई महीनों से डिफाल्टरों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहा है। कांग्रेस पांच साल तक सत्ता में रही और इसी वजह से कार्रवाई नहीं हो सकी। अब सत्ता नहीं है तो यह मुश्किल झेलनी पड़ रही है। पावरकाम के अधिकारी कांग्रेस भवन के संचालकों को लगातार बिल भरने के निर्देश दे रहे थे, लेकिन इसका असर नहीं हो रहा था। इसके बाद पावरकाम ने कार्रवाई की और मंगलवार को दोपहर के समय बिजली कनेक्शन काट दिया।

एक सप्ताह पहले भी पावरकामम की टीम बिजली कनेक्शन काटने गई थी, लेकिन तब कांग्रेस नेताओं ने बिल जमा करवाने के लिए समय मांग लिया था। बताया जा रहा है कि इस बीच कांग्रेस के जिला प्रधान बलराज ठाकुर ने बिल देने के लिए कुछ कांग्रेस नेताओं से संपर्क भी साधा था, लेकिन फंड का जुगाड़ न होने की वजह से बिल जमा नहीं करवाया जा सका। बताया जा रहा है कि पहले भी कांग्रेस भवन का बिजली बिल न देने पर कनेक्शन कटने का खतरा मंडराता रहा। पिछले कई वर्षों से कांग्रेस भवन का लंबित बिल बढ़ता जा रहा था। पंजाब में कांग्रेस की सरकार के समय भी इसका भुगतान नहीं किया जा सका। पावरकाम के एक बड़े अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि डिफाल्टरों पर की जा रही कार्रवाई के तहत कनेक्शन काटा गया है।