कल से इस नंबर के वाहनों को जब्त करेंगी पुलिस

कल से इस नंबर के वाहनों को जब्त करेंगी पुलिस

नई दिल्लीः केंद्र सरकार देश में बढ़ते प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाहन कबाड़ नीति यानि व्हीकल स्क्रैपेज पालिसी को लेकर दिशा निर्देश जारी कर चुकी है। ताकि सड़कों से पुराने वाहनों को हटाया जा सके, जोकि तय मानक से ज्यादा प्रदूषण फैलाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

यहां शुरू होगी कार्रवाही

नॉएडा ट्रैफिक पुलिस कल से ऐसे वाहनों को जब्त करने के लिए कार्रवाही शुरू करेगी जिनका रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुका है। जिसमें 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियां और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां शामिल है। इस कार्रवाही के लिए पुलिस की कई टीमें बनायीं गयीं हैं। जिन्हे अलग-अलग जगह पर तैनात किया जायेगा।

भेजा जा चुका है नोटिस

नॉएडा आरटीओ ऑफिस की तरफ से दो महीने पहले ही 1,19,000 ऐसे वाहन मालिकों को नोटिस भेज चुका है। जिनका रजिस्ट्रेशन पिछले साल ही रद्द किया जा चुका है। इन कारों में ऐसी कारें भी शामिल हैं जिन्हें डीएम कार्यालय, पुलिस आयुक्तालय, जिला अदालत, व्यापार कर आयुक्त, परिवार कल्याण विभाग और निगरानी चिकित्सा अधिकारी आदि को विभाग की तरफ से प्रदान की गयी हैं।

इस नंबर प्लेट पर की कारें भी हैं शामिल

इस कारवाही के दौरान पुलिस की नजर खास नजर ऐसे नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी होगी, जिनका नंबर UP16 Z होगा। क्योंकि इस नंबर की कारें 15 साल से ज्यादा पुरानी हैं। जिनका रजिस्ट्रेशन काफी समय पहले ही खत्म हो चुका है।

ये है पूरा मामला

देश में बार-बार गंभीर होती प्रदूषण की वजह से केंद्र सरकार ने व्हीकल स्क्रैपेज पालिसी तैयार कर लागू किया था जिसे गंभीरता से नहीं लिया गया। वाहन मालिक लगातार ऐसे वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं, जो तय मानक से ज्यादा प्रदूषण फैलाकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिसमें 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन और 10 साल पुराने डीजल वाहन शामिल हैं। लेकिन अब प्रशासन इस पर कल यानि 1 फरवरी से सख्ती करने जा रहा है।