अवैध माइनिंग पर पुलिस की कार्रवाई, रेड कर टिपर और ट्रैक्टर ट्राली को किया काबू

अवैध माइनिंग पर पुलिस की कार्रवाई, रेड कर टिपर और ट्रैक्टर ट्राली को किया काबू

पंचकूला: सरकार के आदेशों पर अवैध माइनिंग के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई कर रही है। वहीं देर रात पुलिस चौकी अमरावती ने अवैध माईनिंग दौरान टिपर, ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया है। पंचकूला पुलिस के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अंकित को गुप्त सूचना मिली कि बुर्ज कुटिया पिंजोर की तरफ अवैध खनन हो रहा है।

जिस इंचार्ज पुलिश चौकी एक टीम तैयार की गई। जिसमे एएसआई रोशन, हेड कांस्टेबल संदीप,कांस्टेबल विकास ने मौका पर जाकर रेड की। पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा कार्यवाही करते हुए खनन अधिकारियों के सहयोग से अवैध खननमे 1 टिपर, 1 ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर कार्यवाही की गई। इसके अलावा पहले भी इंचार्ज पुलिस द्वारा अवैध माइनिंग में टिपर,ट्रेक्टर ट्राली को इम्पाउंड करवाया गया।