ऊना के 700 घरों तक पहुंची पाइप से गैस, सस्ती गैस मिलने से गदगद हुए लोग

ऊना के 700 घरों तक पहुंची पाइप से गैस, सस्ती गैस मिलने से गदगद हुए लोग

ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में स्थानीय निवासियों को सस्ती गैस की सुविधा मिलना आरंभ हो गई है और अब तक 700 परिवार इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। अजौली गांव में 27 नवंबर 2020 को पहला पीएनजी गैस कनेक्शन प्रदान किया गया और अब अजौली के साथ-साथ रक्कड़ कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, माउंट कार्मल स्कूल के पास का क्षेत्र व शिवा कॉलोनी (जलग्रां) के घरों को यह सुविधा मिल रही है। अब तक कुल 2700 घरों को कनेक्शन दे दिए गए हैं, जिनमें से 700 घरों को पाइप से गैस मिल रही है तथा बाकी बचे कनेक्शनों को भी मेन पाइप लाइन से जोड़कर जल्द से जल्द चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। 

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पीएनजी गैस पहुंचाने का कार्य सरकारी उपक्रम की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीएसएल) के माध्यम से किया जा रहा है। 250 करोड़ रुपए की इस परियोजना के तहत ऊना के साथ-साथ हमीरपुर व बिलासपुर जिला के निवासियों को भी पीएनजी गैस से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

सतपाल सत्ती ने कहा कि कंपनी ने अब तक 110 किमी पाइपलाइन बिछा दी है तथा भड़ोलियां कलां में रेलवे क्रॉसिंग के पास से लेकर डीसी ऑफिस तक एनएच के किनारे तीन किमी तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके बाद ऊना शहरी क्षेत्र में भी यह सुविधा लोगों को मिलना शुरू हो जाएगी तथा अधिक घर इस सुविधा के दायरे में आएंगे। 

पाइपलाइन से मिलने वाली गैस पीएनजी, एलपीजी सिलेंडर के मुकाबले काफी सस्ती पड़ती है। एक औसत परिवार में पीएनजी गैस की खपत प्रतिमाह लगभग 4 स्टेंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) होती है तथा एक एससीएम का खर्च 55 रुपए आता है। यानी पीएनजी गैस चलाने का एक परिवार का औसत खर्च 270 रुपए प्रति माह आता है। पीएनजी गैस सुविधा मिलने से स्थानीय निवासी काफी उत्साहित हैं और इस सुविधा के लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हैं।

रक्कड़ कॉलोनी निवासी नरेंद्र शर्मा, रुचि खन्ना तथा सतीश खन्ना ने बताया कि पीएनजी कनेक्शन लेने से उन्हें काफी लाभ मिला है। उनका कहना है कि पीएनजी को इस्तेमाल करना सुविधाजनक है और सस्ता भी। कनेक्शन लगने के बाद सिलेंडर बदलने के झंझट से छुटकारा मिला है। कंपनी बेहतर सेवा प्रदान कर रही है। पाइपलाइन से गैस की सुविधा मिलने पर वह मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का आभार व्यक्त करते हैं। 

ग्राहक के लिए फायदे का सौदा पीएनजी गैस
कंपनी के मैनेजर अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि पीएनजी गैस सरकार व ग्राहक दोनों के लिए फायदे का सौदा है। पीएनजी से खाना बनाने वाले परिवारों का खर्च सामान्य एलपीजी सिलेंडर से कम आता है। इस सुविधा का लाभ लेने के बीपीसीएल कंपनी के रक्कड़ कॉलोनी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-120-5759 या 94177-50485 पर भी कॉल कर सकते हैं। कनेक्शन प्रदान करने के लिए कंपनी 6000 रुपए लेती है, जिसमें से 5500 रुपए सिक्योरिटी है, जो कनेक्शन कटवाने पर वापस ली जा सकती है, जबकि 500 रुपए प्रोसेसिंग फीस तथा कनेक्शन शुल्क है। ग्राहक छह हजार रुपए की धनराशि 12 किस्तों में भी कंपनी को दे सकते हैं।