फगवाड़ाः नए वर्ष पर क्रिएटिव एज अकैडमी सतनामपुरा ने श्री गीता भवन मंदिर में आयोजित किया विशेष कार्यक्रम

फगवाड़ाः नए वर्ष पर क्रिएटिव एज अकैडमी सतनामपुरा ने श्री गीता भवन मंदिर में आयोजित किया विशेष कार्यक्रम

फगवाड़ा/राजेश कुमारः श्री गीता भवन मंदिर कटहरा चौक के प्रबंधक पंडित देवी राम शर्मा के सानिध्य में चल रहे श्री गीता भवन कोचिंग सेंटर कटहरा चौक फगवाड़ा एवं क्रिएटिव एज अकैडमी सतनामपुरा फगवाड़ा द्वारा नववर्ष के आगमन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज श्रीषा जैन ने नवकार मंत्र के द्वारा किया। उपरांत साक्षी ने बहुत ही सुंदर कविता सुना कर नववर्ष को अभिनंदन करने हेतु कहा उन्होंने कविता के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने और योग को घर-घर पहुंचाने का भी संदेश दिया।

नेहा ने संबोधन में सभी छात्र छात्राओं को नववर्ष में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का आह्वान किया।  यासमीन ने एक नृत्य के द्वारा सभी का मन मोह लिया।  प्रियंका द्वारा सुनाई गई कविता भी बहुत ही ज्ञानवर्धक थी। राजवीर रमन और नम्रता ने एक सामूहिक नृत्य पेश किया। सुनीता द्वारा भी एक कविता सुनाई गई। मुस्कान द्वारा भी ज्ञानवर्धक भाषण दिया। तदोपरांत क्रिएटिव अकैडमी के कलाकारों सत्यम अकाश विशाली मुर्तजा हरलीन समीर ने  बेहद आकर्षक अंदाज में हवा में कलाबाजीया खाते हुए नृत्य पेश कर सभी का मन मोह लिया।

सिया के नृत्य से समारोह का समापन हुआ। सभी प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार भी दिए गए। ऊंचा कार्यक्रम श्री गीता भवन कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मदन मोहन खट्टर के निर्देशन में हुआ और मंच संचालन का कार्यभार आशीष गांधी ने बखूबी निभाया। इस मौके अध्यापिका वंशिका दीप्ति वंदना गोपी उपस्थित थी।