फगवाड़ा पुलिस ने दो आरोपी किए काबू, लाखों रुपए और सोने का सिक्का किया बरामद

आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया

फगवाड़ा पुलिस ने दो आरोपी किए काबू, लाखों रुपए और सोने का सिक्का किया बरामद
फगवाड़ा पुलिस ने दो आरोपियों किए काबू, लाखों रुपए और सोने का सिक्का किया बरामद

फगवाड़ा (राजेश कुमार)। फगवाड़ा की सिटी पुलिस ने लूटपाट की वारदातें करने वाले व्यक्तियों के स्पेशल मुहिम चलाई है। इस मुहिम के तहत पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया। निवासी मोहल्ला सुदां फगवाड़ा थाना के अधीन आते सुरजीत कुमार सूद पुत्र स्वर्गीय किशोरी लाल सूद ने मामला दर्ज कराया कि वह अपने घर में अकेला रहता है।

उसकी तीन लड़कियां जोकि शादीशुदां है। उनके दामाद ही उनको मासिक खर्चा देते हैं। जिनमें से कुछ खर्च कर देता और कुछ घर पर बचा लेता। मेरा दामाद अजय कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी मोहल्ला अमरपुरा मोहल्ला वार्ड नंबर 01 अहमदगढ़ जिला मलेरकोटला जो मेरा बहुत ख्याल रखता है। जोकि बिजनेस करता है। जिसने मुझे 2 लाख रुपये नकद दिए।

17.06.2022 तक मैंने कुल 3,50,000/- (तीन लाख पचास हजार) जमा कर लिए हैं। इसी के साथ बड़े दामाद ने 4 ग्राम सोने का सिक्का दिया हुआ था जोकि अलमारी में मैंने रखा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि उसके पड़ोस में प्रदीप कुमार जो अपनी लड़के नीरज कुमार और विजय कुमार उर्फ सोनू के साथ रहता है। इस दौरान सुरजीत कुमार ने बताया कि वह खाने पीने का सामान लेने के लिए घर से बाहर गया हुआ था जब वह वापिस लौटा तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी में पड़े सारे पैसे व सोने का सिक्का भी गायब था। सुरजीत कुमार ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि मेरे घर में चोरी नीरज कुमार और विजय कुमार ने ही की है।


पीड़ित के बयानों के आधार पर पुलिस की स्पेशल टीम ने आधुनिक ढंग से मामले को सुलझाया और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियो ने माना कि चोरी की वारदात को उन्हीं ने अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों से 3 लाख 23 हजार रुपए और सोने का सिक्का भी बरामद किया है। हालांकि आरोपियों ने बाकी के 27 हजार रुपए खर्च कर लिए है।