पेट्रोल-डीजल की कीमतों के दामों में हुई कटौती, तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतों के दामों में हुई कटौती, तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट
पेट्रोल-डीजल की कीमतों के दामों में हुई कटौती

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। बढ़ती महंगाई से आम आदमी को काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज सोमवार (19 सितंबर, 2022) के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। बिहार से उत्तर प्रदेश तक कई शहरों में तेल की कीमतों में बदलावा आया है।

हालांकि देश की राजधानी दिल्‍ली, मुंबई सहित देश के चारों महानगरों में तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.76 रुपए और डीजल 89.66 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है, जबकि मुंबई में पेट्रोल 106.29 रुपए और 94.25 रुपए लीटर बिक रहा है।

पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 30 पैसे हुआ सस्ता

गाजियाबाद में आज पेट्रोल 32 पैसे सस्‍ता होकर 96.26 रुपये लीटर और डीजल 30 पैसे गिरकर 89.45 रुपये लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 1 पैसे गिरकर 96.57 रुपये और डीजल भी 1 पैसे गिरकर 89.76 रुपये लीटर हो गया है। इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 17 पैसे घटकर 107.48 रुपये और डीजल 16 पैसे गिरकर 96.26 रुपये लीटर बिक रहा है।

कच्चे तेल में गिरावट जारी

आपको बता दें कि कच्‍चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। ब्रेंट क्रूड का भाव पिछले 24 घंटे में गिरकर 92.27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं डब्‍ल्‍यूटीआई की कीमत की बता करें तो यह घटकर 85.96 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है।