लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बारे नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से किया जागरूक

लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बारे नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से किया जागरूक

ऊना/सुशील पंडित: सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित विभिन्न विकास योजनाओं के विशेष प्रचार अभियान के तहत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सूचीबद्ध फोक मीडिया दलों ने विकास खंड अंब व ऊना में कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें वर्तमान सरकार की विकास योजनओं व उपलब्धियों के अतिरिक्त नशे से होने वाले नुक्सान व बचाव बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस विशेष प्रचार अभियान के तहत आज पूर्वी कलामंच जलग्रां ने कुठियाड़ी और ठठल तथा आरके कलामंच चिंतपूर्णी ने बटूही और त्यूड़ी में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनओं का गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार कर लोगों को जागरूक किया। 
कलाकारों ने लोगों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा प्रदेश की मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना बारे लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि इन योजनाओं के तहत गरीब परिवारों को खाना पकाने के लिए धुंआ रहित ईंधन प्रदान, महिला सशक्तिकरण तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं जिसमें गैस चूल्हा, रेग्यूलेटर, गैस बुक, सुरक्षा पाइप, प्रतिभूति राशि, सिलेण्डर का रिफिल प्रदान किया जाता है। इन योजनओं के तहत ही हिमाचल प्रदेश को धुंआ मुक्त राज्य भी घोषित किया गया है।
इसके अलावा कलाकारों ने बताया कि आज के समय में अधिकतर युवा वर्ग नशे की ओर झुक रहा है। युवा जो हमारे देश का उज्जवल भविष्य होते हैं, वे आज नशे की बुरी लत में पड़कर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यहां तक आज के समय में पुरूषों के साथ-साथ महिलाएं भी नशे की चपेट में आ रही हैं। बहुत से घर नशे की वजह से बर्बाद होते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि युवा देश का भविष्य है। इन्हें नशे जैसी चीज़ को शौक के रूप में भी प्रयोग नहीं करना चाहिए। नशे से दूर ही रहना चाहिए और अधिक से अधिक युवाओं को जागरूक करना चाहिए। अगर हमें एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना है, तो हमें नशे जैसी चीज को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए।
इस अवसर पर प्रधान राणी गिल, उप प्रधान राम कुमार, रोहित, सचिव भजन सिंह, वार्ड सदस्य नरेश चंद, अनुरधा, सुरेखा सहित पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।