पंजाबः एयरपोर्ट पर यात्रियों ने किया हंगामा

स्पाइसजेट की फ्लाइट से आधे यात्रियों का सामान गायब

पंजाबः एयरपोर्ट पर यात्रियों ने किया हंगामा

अमृतसरः श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बड़ी ख़बर सामने आई है। अमृतर एयरपोर्ट पर आज यात्रियों के सामान गायब होने का मामला सामने आया है। 50 के करीब यात्रियों को सामान मिसिंग पाया गया, जिसके चलते उन्हें परेशानी झेलते हुए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। दुबई से अमृतसर आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-56 ने देरी से उड़ान भरी।

यह फ्लाइट रोजाना दुबई के समय अनुसार रात 10.45 बजे उड़ान भरती है, लेकिन बुधवार की रात फ्लाइट ने 12.41 बजे उड़ान भरी। जिसके चलते यह फ्लाइट श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 2 घंटे की देरी से पहुंची। इस फ्लाइट का पहुंचने का समय सुबह 3.20 बजे का है, जबकि यह सुबह 5.07 बजे लैंड हुई। फ्लाइट जब अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची तो पैसेंजर्स को अपना सामान लेने के लिए लगेज बेल्ट पर काफी परेशान होना पड़ा। उनका सामान वहां से गायब पाया गया। 

आधे यात्रियों का सामान गायब

दुबई से अमृतसर पहुंचे पैसेंजर मानव बांसल ने बताया कि दुबई से देरी से उड़ान भरने का कारण भी पैसेंजर्स का सामान ही था। लेकिन जब अमृतसर पहुंचे तो यहां भी आधे पैसेंजर्स का सामान मिसिंग था। जिसके बाद पैसेंजर्स लगेज काउंटर पर अपने सामान के लिए परेशान होतो रहे।

ग्राउंड स्टाफ में सिर्फ 3 कर्मी

वहीं दूसरी तरफ स्पाइसजेट ने पैसेंजर्स को ग्राउंड स्टाफ से संपर्क करने के लिए कहा है। लेकिन 50 के करीब पैसेंजर्स के लिए वहां सिर्फ 3 ही कर्मचारी हैं। जिसके चलते पैसेंजर्स को अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।