माता पिता नाबालिको को न दे गाड़ी की चाबी : थाना प्रभारी

माता पिता नाबालिको को न दे गाड़ी की चाबी : थाना प्रभारी
एन.एच पर  जाम लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे पुलिस : सुरेंद्र शर्मा
बददी/सचिन बैंसल: रोड सेफ्टी क्लब बददी ने मानपुरा पुलिस, जन प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की यातायात समस्याओं पर चर्चा की। मानपुरा पुलिस थाने परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता रोड सेफटी क्लब बददी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने की जबकि थाना प्रभारी महेंद्र सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक में लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष और लोदीमाजरा के उद्योगपति अशोक राणा ने राष्ट्रीय राज मार्ग मानपुरा पर लगने वाले जाम पर चिंता जताते  हुए कहा कि मानपुरा से बददी तक जितना समय लगता है उससे कहीं कम बददी से चंडीगढ़ को लगता है। मार्ग पर जाम के दौरान चार चार लाईन एक साथ लग जाती है। ऐसे में पुलिस का वाहन भी जाम वाले स्थान तक नहीं पहुंच पाता है। उन्होंने सुझाव दिया कि  पुलिस वाहन की बजाए दुपहिया वाहन से घटना स्थल तक पहुंचे और जो लोग लाईन तोड़ कर दूसरी लाइन लगाते हुए उनके चालान काटे जाएं। जिससे जाम की स्थिति से आसानी से निपटा जा सके।
फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री दबणी इकाई के संयोजक सुधीर सुमन ने कहा औद्योगिक क्षेत्र के दबनी में स्थित कंपनियों में कामगार की छुट्टी के दौरान पुलिस की गश्त लगाई जाए। इस दौरान कुछ लोग सडक में खड़े होते है जो कामगार के साथ छीना छपड़ी कर मोबाइल और पर्स छीनते है पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे। थाना प्रभारी ने गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया। बीडीसी सदस्य मानपुरा सुरेंद्र सैणी ने बताया कि राष्ट्रीय मार्ग पर बसों के बीच में खड़ा होने से जाम अधिक लग रहा है। जितनी देर तक सवारी उतरी और चढ़ती है उतनी देर में लंबी लाइन लग जाती है।  पुलिस को चाहिए के बस का ठहराव सडक के हट कर हो जिससे एनएच पर वाहन चलते रहे। पुलिस ने एनएचएआई और निजी बस संचालकों के साथ जल्द बैठक करने का आश्वासन दिया। पूर्व उपप्रधान बलजीत नेगी ने कहा कि स्कूली बच्चे बिना हेल्मेट के दुपहिया वाहन चलाते है।
ऐसे बच्चों को थाने में बुलाया जाए और उनके वाहन उनके परिजनों के सामने लौटाया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि यातायात पुलिस स्कूलों में जाकर भी बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे।  हिमालया एनजीओ के संयोजक आर.एस राणा ने कहा कि जल्द ही सभी स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी। रोड सेफटी क्लब के प्रधान सुरेंद्र शर्मा, उपप्रधान चिंतन कुमार और कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने कहा कि पुलिस राष्ट्रीय मार्ग पर जहां पर जाम अधिक लगता है वहां पर पुलिस कर्मी लगाएं और बिना वजह से जाम लगाने वालों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करे।
बिना हेल्मेट, सीट बेल्ट और कान पर मोबाइल लगा कर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करे। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने कहा पुलिस समय समय पर नाके लगा कर बिना हेल्मेट, सीट बेल्ट और मोबाइल  सुनते हुए गाड़ी चलाने वालों के चालान करती है। उन्होंने टेंंपू यूनियन के सदस्यों से कहा कि सडक पर गाड़ी पार्क न करें। बिना  हेल्टमेंट के व न घूमे तथा नशे की हालत में भी गाड़ी न चलाए। इस मौके पर ज्ञान चंद उपप्रधान मानपुरा, बीडीसी सुरेंद्र सैनी, अशोक राणा, सुधीर सुमन, अंकुश नेगी, बलजीत नेगी, चिंतन कुमार, राम दयाल, कृष्ण, अमनदीप, संजू, चमन, दिनेश, भीम सिंह, पोलाराम, विक्रम कौशिक, सिंकदर कुमार, प्रदीप कुमार,  एसआई कृष्ण चंद, रतन लाल, एएसआई बलबीर सिंह, निर्मल सिंह, पवन, दर्शन सिंह, अनिल, तेजा सिंह, कुलदीप राणा, कपिल, क्लब के सचिव चिंतन कुमार, ऋषि भारद्वाज, राम दयाल, शिव कुमार, संजीव ठाकुर, समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इससे पहले क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने सदन को बताया कि दो दशक बाद रोड सेफटी कलब पंजीकृत हुआ है जो कि सभी लोगों के सहयोग से संभव हुआ है।