हरोली में पंच परमेश्वर शिविर सम्पन्न 

हरोली में पंच परमेश्वर शिविर सम्पन्न 

पंचायती राज प्रकोष्ठ ने लगाया एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 

ऊना/ सुशील पंडित। हरोली भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के पंच परमेश्वर का प्रशिक्षण वर्ग बाथू के सुविधा केंद्र में सम्पन्न हुआ । इस प्रशिक्षण केंद्र में वतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व औद्योगिक विकट निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने शिरकत की व हरोली विधानसभा में हुए विकास के बारे विशेष रूप से बखान किया गया । उन्होंने कहा आने वाले विधानसभा चुनावों में पंच परमेश्वर की अहम भूमिका होगी व पंच परमेश्वर आने वाले विधानसभा चुनावों में अपने अपने बूथ पर लड़ाई लड़े ताकि प्रदेश में जयराम सरकार व हरोली में भाजपा का विधायक बने व इस बार रिबाज बदलेंगे । उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में हरोली में हर एक गाँव , हर बूथ , हर मोहल्ले तक डबल इंजन की सरकार पंहुचा है जिसका लाभ हरोली की जनता को मिल रहा है व आज हरोली की जनता ईमानदार विकास का लाभ ले रही है। 

इस प्रशिक्षण वर्ग में संगठन की ओर से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पूर्ण कालिक विस्तारक संजीव ठाकुर ने उपस्थित जनसमूह को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा व कहा कि डबल इंजन की सरकारों द्वारा करवाए विकास कार्यो को आम लोगो के बीच लेकर जाए व आम जनता को इन योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा मिले। 

इस वर्ग में प्रदेश सचिव तिलक राज शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनावो में जीत सुनिश्चित करने के लिए पंच परमेश्वरो की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस प्रशिक्षण वर्ग में हरोली मंडल के पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक लखबीर लक्खी ने स्वागत भाषण कर कार्यक्रम की शुरुआत की व आये अतिथियों को सम्मानित भी किया। 

इस बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर, सह मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विशन देव , हरोली भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलविंद्र गोल्डी, महामंत्री राजीव राणा, रंजीत गागो, जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष कमल सैनी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष संयोगिता देवी, रजत राणा , रजनी देवी, सतीश राणा, जसविंदर गोगा, चरण सिंह, सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।