पंजाब में गरमाया ऑपरेशन लोटसः राज्यपाल ने सीएम मान को चिट्ठी लिखकर की ये अपील

पंजाब में गरमाया ऑपरेशन लोटसः राज्यपाल ने सीएम मान को चिट्ठी लिखकर की ये अपील
राज्यपाल ने सीएम मान को चिट्ठी लिखकर की ये अपील

चंडीगढ़ः पंजाब में ऑपरेशन लोटस का मुद्दा काफी गरमा गया है। राज्यपाल द्वारा विशेष सत्र रद्द करने के बाद पंजाब में तनातनी बढ़ गई है। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। बैठक रद्द होने के बाद आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल पर सवाल उठाए, जिसके बाद आज राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भगवंत मान को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री के कर्तव्यों की याद दिलाई। 

पंजाब में बढ़ी कलह के बाद, आप के मंत्रियों के लगातार आ रहे बयानों के बाद अब राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा- 'आज के अखबारों में आपके बयान पढ़ने के बाद मुझे लगता है कि आप मुझसे 'बहुत ज्यादा' नाराज हो। शायद आपके कानूनी सलाहकार आपको पर्याप्त जानकारी नहीं दे रहे हैं।

इसलिए मैं आपके साथ संविधान के अनुच्छेद 167 और 168 के प्रावधानों को सांझा कर रहा हूं। उन्होंने लिखा कि शायद अब उनका (सीएम मान) तर्क बदल जाएगा। क्योंकि संविधान के अनुच्छेद 167 और 168 में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि मुख्यमंत्री के कर्तव्य क्या हैं।