रेबीज़ दिवस के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित

रेबीज़ दिवस के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित
ऊना/सुशील पंडित: विश्व रेबीज दिवस के उपलक्ष्य पर आज ऊना के वार्ड 10 में एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डाॅ मंजू बहल ने बताया कि यह दिवस रेबीज के वायरस के प्रभाव व इसकी रोकथाम हेतू जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि रेबीज एक वायरल डिजीज है जो कुत्ता, बिल्ली तथा बंदर के काटने से होती है। सीएमओ ने बताया कि कुत्ते की लार में लासा वायरस होता है जिससे रेबीज फैलती है।
उन्होंने बताया कि कुत्ते के काटने पर 24 घंटों के अंदर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवानी चाहिए। इसके अलावा पालतू कुत्ता, बिल्ली आदि का समय-समय पर टीकाकरण करवाना चाहिए। इस मौके पर भाषण व नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों को नकद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत, जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण, बीसीसी समन्वयक कंचन माला, वार्ड 10 ऊना की पार्षद उर्मिला देवी सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।