पेपर लीक मामले को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे युवा कांग्रेसी कार्यकर्तायों की रायजादा ने जूस पिलाकर तुड़वाई हड़ताल

पेपर लीक मामले को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे युवा कांग्रेसी कार्यकर्तायों की रायजादा ने जूस पिलाकर तुड़वाई हड़ताल
ऊना/सुशील पंडित: पेपर लीक मामले को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल पर 15 दिन से बैठे युथ कांग्रेस के युवाओं को कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने जूस पिलाकर तुड़वाई हड़ताल,पेपर लीक मामले को लेकर अब जिला ब प्रदेश स्तर पर किया जाएगा बडा कार्यक्रम, सिद्दू मुसेवाला को दी श्रंद्धाजलि, बोले पंजाब में आप पार्टी के सरकार हर फैलाई आरजकता
हिमाचल प्रदेश में पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर यूथ कांग्रेस द्वारा शुरू की गई क्रमिक भूख हड़ताल 15 दिन बाद आज सदर कांग्रेस के विधायक सतपाल रायजादा द्वारा जूस पिलाकर तुडबा दी गई सतपाल रायजादा का कहना है की पुलिस पेपर लीक मामले को लेकर यूथ कांग्रेस द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की गई थी और इस भूख हड़ताल के चलते सरकार व जिला प्रशासन द्वारा यूथ कांग्रेस द्वारा शुरू की गई भूख हड़ताल की कोई सुध तक नहीं ली गई जिस कारण विचार विमर्श करने के बाद आज इस हड़ताल को जूस पिलाकर तुड़वाया गया है अब पेपर लीक मामले को लेकर जिला व प्रदेश स्तर पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश की जनता को जागरूक किया जाएगा क्योंकि अभी तक सिर्फ पैसे देने वालों को पकड़ा गया है जबकि इस पेपर लीक मामले के असली गुनहगार पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जयराम सरकार असली गुनहगारों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है इसलिए अब बड़े स्तर पर पेपर लीक मामले को उठाया जाएगा और इसकी सच्चाई जनता के सामने रखी जाएगी और इस मामले की जांच सीबीआई से कार्रवाई जाए इसके लिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया है
वहीं पिछले कल पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मुसेवाला वाला की हत्या किए जाने के बाद आज उना मुख्यालय पर कांग्रेस द्वारा सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी गई जिला मुख्यालय पर उनकी फोटो के आगे कांग्रेस नेताओं ने पुष्प अर्पित कर सिद्धूमूसेवाला को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही उन्होंने कहा है कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से प्रदेश में अराजकता फैली है उन्होंने कहा है कि जब पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी तो माहौल बिल्कुल ठीक था और शांति बनिबरहि लेकिन जब दूसरी पार्टीयों सत्ता में काबिज हुईं है तो आराजकता फैली है  उन्होंने  प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहा से कहा की बह पंजाब की स्थिति को संभाले ताकि प्रदेश में शांति का माहौल बना रहे
वहीं कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रणजीत राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं इसमें केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है वही इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के आने से हिमाचल प्रदेश को कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि जब पिछले विधानसभा चुनाव हुए थे तब भी नरेंद्र मोदी उना आए थे और तब भी कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर पाए इसलिए उनके आने और ना आने से हिमाचल को कोई फर्क नहीं पड़ेगा