रक्तदान से बढक़र नहीं होता कोई भी दान युवा आगे आएं: चावला

रक्तदान से बढक़र नहीं होता कोई भी दान युवा आगे आएं: चावला

सेवा भारती बददी के रक्तदान शिविर में 116 ने दिया रक्त

शिव मंदिर में आयोजित हुए शिविर का एस. पी ने किया शुभारंभ

बददी/सचिन बैंसल: देश की अग्रणी सामाजिक संस्था सेवा भारती की बददी इकाई ने शहर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें बददी बरोटीवाला के 116 लोगों ने रक्तदान करके पुण्य कमाया। शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक बददी मोहित चावला ने किया। सेवा भारती का यह बददी में 13वां शिविर था जिसमें लोगों में रक्तदान करने को लेकर भारी उत्साह था और समय सीमा को देखते हुए डाक्टरों को 2 बजे कैंप बंद करना पड़ा। बददी इकाई अध्यक्ष अखिल मोहन अग्रवाल ने बताया कि सेवा भारती 2010 से बीबीएन शेत्र में सिलाई केंद्र, संस्कार केंद्र तथा रक्तदान शिविर लगाकर मानव सेवा कर रही है। इस बार रक्तदान शिविर के लिए सवा सौ दानदाता पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया था।

एस.पी बददी मोहित चावला ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा आज दिया गया रक्त चार जिंदगियों को बचा सकता है और युवाओं को इसके लिए स्वैच्छिक तौर पर आगे आना चाहिए। उन्होने कहा कि 18 साल से 60 साल तक कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है और इसको करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। चंडीगढ पीजीआई की टीम ने रक्त एकत्रित किया।

इस अवसर पर सेवा भारती के जिलाध्यक्ष जगदीप अरोड़ा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नालागढ़ जिला संघचालक महेश कुमार, सेवा भारती बददी अध्यक्ष अखिल मोहन अग्रवाल, जिला सचिव अनिल मलिक, तरसेम शर्मा, मुख्य संरक्षक रणेश राणा, उपाध्यक्ष सागर चंद, मदन शर्मा, कपिल शर्मा, सौरभ गुप्ता, सुरेश यादव वर्धमान, डा श्रीकांत, कुलवीर आर्य व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पायनियर इंपैक्स की कर्मचारी लखविंद्र कौर ने प्रथम बार रक्तदान किया वहीं 32 लोगों का रक्त लेने से डाक्टरों ने मना कर दिया जिसमें अलग अलग कारणों का हवाला दिया गया था।

इस रक्तदान शिविर को सफल करने के लिए पीजीआई से डॉक्टरों की टीम व उनका स्टाफ आया है जिसमें डॉक्टर  अपलक ,डॉक्टर अनुभव व डॉक्टर संदीप और उनकी टीम मौजूद रहे। प्रेस क्लब के चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य टीम ने भी रक्तदान किया वहीं राजेंद्र चौधरी तथा सपना तनवर ने व्यवस्था का जिम्मा संभाला। डैरामिट बैटरी सैपरेटर प्राईवेट लिमिटेड बददी की कंपनी के 25 कर्मचारियों ने रक्तदान कर कैंप में अतुलनीय योगदान रहा।

इनका रहा विशेष सहयोग-
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में स्टीलबर्ड हाईटेक लिमिटेड, डैरामिट बैटरी सैपरेटर प्राईवेट लिमिटेड, वर्धमान गु्रप आफ इंडस्ट्रीज के निदेशक आईजेएमएस सिद्वू, कलोराईड कैम इंडिया, जेएस प्लास्टिक, क्योरटेक फार्मा, प्रेस क्लब बददी, हिमालया जनकल्याण समिति, पायनियर इंपैक्स बददी आदि का विशेष योगदान रहा।