राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने भरी हुंकार, रविवार को निमंत्रण पैलेस में करेंगी विशाल जनसभा

राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने भरी हुंकार, रविवार को निमंत्रण पैलेस में करेंगी विशाल जनसभा

बददी/सचिन : बैंसल- राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी की बैठक ग्राम पंचायत सनेड के शिव मंदिर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के जिला अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर ने की। इस बैठक में आने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में की गई ।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले रविवार को सनसिटी रोड पर स्थित निमंत्रण पैलेस में राष्ट्रीय देवभूमि  पार्टी एक विशाल  जनसभा का आयोजन करेगी जिसमें पूरी दून विधानसभा के स्वर्ण समाज के लोग व अन्य लोग हिस्सा लेंगे ।जिला अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से सरकार से लड़ते आ रहे हैं और आरक्षण रद्द करने की बात कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी बात पर गौर नहीं दे रही है ।इसलिए इस विधानसभा चुनावों में पूरे हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का मन उनकी पार्टी ने बनाया है ।

हर विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी का लक्ष्य आरक्षण को खत्म करना है ।वह पूरे हिमाचल ही नहीं बल्कि भारत में एक समान समाज का उत्थान करना है ।इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सचिव बलवंत ठाकुर ,दून मंडल अध्यक्ष मेलाराम ठाकुर, उपप्रधान प्रभात ठाकुर, जवाहर ठाकुर, जियालाल ठाकुर ,सतपाल शर्मा ,मनीष मेहता, सुखदेव, हरभजन सिंह, निक्का राम, संजीव कुमार ठाकुर, ज्ञानचंद, धीरेंद्र सिंह चन्देल, दविंदर सिंह, सुरजीत राणा, गुरपाल चंदेल, सुरेंद्र, राजेश, मनजीत सिंह ,अर्जुन सिंह, दयाराम, दौलतराम, केहर सिंह व हरिराम ने भाग लिया।