साई स्कूल में शुरू हुआ एनएसएस शिविर

साई स्कूल में शुरू हुआ एनएसएस शिविर
बददी/सचिन बैंसल:  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल साई में एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया। स्कूल के प्रधानाचार्य विवेक चौधरी ने शिविर का शुभारंभ किया। एनएसएस प्रभारी कृष्ण चंद ठाकुर और निशा शर्मा ने बताया कि शिविर में 26  स्वयं सेवक भाग ले रहे है। जिसमें 15 छात्राएं और 11 छात्र है। सरस्वती माता क े चित्र के आगे दीप प्रज्जवलन करके शिविर का शुभारंभ किया। उसके बाद वंदेमातरम और एनएसएस गीत प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य ने एनएसएस के महत्व के बारे में स्वयं सेवको को जानकारी दी। सभी बच्चों ने शिविर के दौरान अनुशासन में रहने की सीख  भी दी। उन्होंने बताया कि छात्र के व्यक्तित्व के विकास के लिए यह शिविर जरूरी है। इस अवसर पर शिक्षक राज कुमार, ज्ञान सिंह, कमलेश , वनीता, अंजू गुप्ता, प्रवीण कुमारी, सुरेश कुमार और दलीप सिंह उपस्थित रहे।