मुकेश अंबानी ने इस पद से दिया इस्तीफा

जियो के नए चेयरमैन बनें आकाश अंबानी

मुकेश अंबानी ने इस पद से दिया इस्तीफा
मुकेश अंबानी ने इस पद से दिया इस्तीफा

मुंबईः रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो टेलिकॉम के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके बेटे आकाश अंबानी जियो के नए चेयरमैन बनाए गए हैं। कंपनी के बोर्ड ने आकाश की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। जियो देश का लीडिंग 4G टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर है।

मुकेश अंबानी नई पीढ़ी को सौंपना चाहते जियो की कमान

मुकेश अंबानी ने पिछले साल दिसंबर में कंपनी की लीडरशिप में बदलाव की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए नए नेतृत्व को आगे लाना होगा। उस समय भी कयास लगाए जा रहे थे कि वे जियो की कमान नई पीढ़ी को सौंपना चाहते हैं। हालांकि, तब उन्होंने इस बदलाव की टाइम लिमिट नहीं बताई थी। 

पंकज मोहन मैनेजिंग बनें डायरेक्टर

पंकज मोहन पवार कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभालेंगे। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 27 जून को हुई थी जिसमें ये फैसले लिए गए हैं। कंपनी के एडिशनल डायरेक्टर के रूप में रामिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी की नियुक्ति को भी बोर्ड ने मंजूरी दी है। ये अपॉइंटमेंट 27 जून 2022 से 5 साल के लिए है। BSE पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.49% बढ़कर 2,529 रुपए पर बंद हुए।