दुनिया के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अबानी और अडानी को लगा बड़ा झटका

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अबानी और अडानी को लगा बड़ा झटका

नई दिल्लीः अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट अडानी ग्रुप पर बहुत भारी पड़ रही है। इसके पब्लिश होने के बाद से ही गौतम अडानी के नेतृत्व वाली कंपनियों के शेयरों अडानी स्टोक्स में सुनामी आ गई है और ये भरभराकर गिर रहे हैं। शेयरों में जोरदार गिरावट का बुरा असर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की नेटवर्थ पर भी पड़ा है। फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स में अभी तक चौथे पायदान पर मौजूद गौतम अडानी एकदम से लुढ़ककर सातवें नंबरपर आ गए हैं।

गौतम अडानी बीते साल 2022 में दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले उद्योगपति रहे। उन्होंने लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचने में सफलता पाई, लेकिन नया साल 2023 भारतीय उद्योगपति के लिए बेहद बुरा साबित हो रहा है। साल की शुरुआत में तो सब ठीक-ठाक था, लेकिन बीते 24 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट आई और अडानी ग्रुप को नुकसान होना शुरू हो गया। महज दो दिनों में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 2.37 लाख करोड़ रुपये तक घट गया। इसके चलते गौतम अडानी की नेटवर्थ भी घटकर 100.4 अरब डॉलर पर पहुंच गई। Forbes के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में चौथे पायदान से खिसककर सीधे सातवें नंबर पर आ गए। इस उलटफेर में लंबे समय तक गौतम अडानी से नीचे रहे वॉरेन बफे, बिल गेट्स और लैरी एलिसन उनके ऊपर निकल गए।

200 अरब डॉलर के साथ अर्नाल्ट टॉप पर

शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में जो बदलाव आया है उसके मुताबिक, टॉप-10 में पहले नंबर पर 215 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर टेस्ला सीईओ एलन मस्क 170.1 अरब डॉलर के साथ काबिज हैं। अमेजन के को-फाउंडर जेफ बेजोस 122.4 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं।

लैरी एलिसन चौथे नंबर पर पहुंचे

गौतम अडानी की नेटवर्थ में आई गिरावट का सबसे ज्यादा फायदा अरबपति लैरी एलिसन को हुआ और वे चौथे पायदान पर पहुंच गए। नेटवर्थ में 932 मिलियन डॉलर की तेजी के साथ उनकी कुल संपत्ति 112.8 अरब डॉलर हो गई, जिससे एलिसन दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। लिस्ट में पांचवे नंबर पर 107.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे और 104.1 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ बिल गेट्स छठे नंबर पर हैं।

मुकेश अंबानी 11वें सबसे अमीर

लिस्ट में शामिल अन्य नामों की बात करें तो कार्लोस स्लिम एंड फैमिली 93 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ आठवें नंबर पर और लैरी पेज 85 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ लिस्ट में नौंवे पायदान पर हैं। टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में फ्रैंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स (83.9) अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दसवें पायदान पर पहुंच गई हैं। वहीं भारतीय उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 83.1 अरब डॉलर के साथ दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।