नकली दवा मामले में तीन दिन और बढ़ा मोहित बंसल का रिमांड 

नकली दवा मामले में तीन दिन और  बढ़ा मोहित बंसल का रिमांड 

विजय और अतुल को न्यायिक हिरासत में भेजा

बददी/सचिन बैंसल: नकली दवा बनाने के मामले मेें गुरुवार को सभी आरोपियों को नालागढ़ अदालत में पेश किया गया जहां से मुख्य आरोपी मोहित बंसल का पुलिस रिमांड तीन दिन तक बढ़ा दिया गया। उनसे ड्रग विभाग ने अभी काफी पूछताछ करनी है वहीं रिकवरी भी करनी है। वहीं दूसरी ओर इस मामले के सह आरोपी विजय कुमार व अतुल को अदालत ने 9 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चूंकि इन दोनों से अब किसी भी प्रकार की रिकवरी व पूछताछ नहीं बाकी थी इसलिए इनको अब सोलन न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
वहीं मोहित बंसल के संधोली बायपास के निकट मिले गोदाम व कच्चा माल बरामद होने से उससे अभी पूछताछ होनी बाकी है इसलिए उसका रिमांड तीन दिन तक बढ़ाया गया है। अभी ड्रग विभाग व पुलिस को मोहित बंसल से वह ठिकाने भी जानने हैं जहां पर इन नकली दवाईयों के रैपर व पैकिंग प्रिंट हुई थी। ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाहा ने कहा कि अभी इस मामले में मोहित बंसल से और पूछताछ की जानी जरुरी थी इसलिए विभाग ने रिमांड मंागा था। विभाग पिछले छह दिन से दिन रात एक करके मोहित के और ठिकानों को जानने की कोशिश कर रहा है।
कुछ मामलों में मोहित सहयोग कर रहा है जबकि कुछ में नहीं कर रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार द्वारा भी नकली दवा बनाने के मामले में कूद जाने से विभाग की सर्तकर्ता और जिम्मेदारी बढ़ गई है। विभाग के लिए यह राहत भरी बात है कि उसने स्वयं रेकी करके समय रहते इस गिरोह का भांडा फोड कर दिया था और गिरोह के सरगना को धर दबोचा था। अगर यह न पकडे जाते तो यह मामला और ज्यादा बढ़ जाना था। विभाग ने आगरा जाकर नकली दवाईयां भी बरामद कर ली ताकि उसका बाजार में वितरण न हो सके।