मोदी सरकार ने की तीन नियुक्तियां, तपन कुमार डेका Intelligence Agency IB के नए डायरेक्टर नियुक्त

मोदी सरकार ने की तीन नियुक्तियां, तपन कुमार डेका Intelligence Agency IB के नए डायरेक्टर नियुक्त
मोदी सरकार ने की तीन नियुक्तियां, तपन कुमार डेका Intelligence Agency IB के नए डायरेक्टर नियुक्त

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन शुक्रवार 24 जून 2022 को तीन बड़ी नियुक्तियां की हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में आतंक रोधी अभियानों के प्रमुख तपन डेका को आईबी के नए चीफ के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे। वहीं दूसरी ओर परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया।

अमिताभ कांत का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। तब से वह इस पद की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। उनका कार्यकाल दो साल का होगा। इसके अलावा रॉ सचिव सामंत कुमार गोयल को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है। तपन डेका अमित शाह के विश्वस्त माने जाते हैं और एनएसए अजित डोवाल के बेहद खास हैं। 

तपन डेका एनएसए अजित डोवाल के बेहद करीब 

साल 2006 से 2012 तक आईबी में नेशनल एंटी टेरर विंग और आल एंटी टेरर ऑपरेशन हेड के तौर तपन डेका एनएसए अजित डोवाल के बेहद करीब रहे हैं। बताया जाता है कि अपने पूरे करियर के दौरान वह एनएसए डोवाल के बेहद खास अफसरों में से एक हैं। इसके अलावा साल 2012-15 के बीच तपन डेका अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में भारत के टॉप स्पाई रह चुके हैं।

तपन डेका ने साल 2021 में बने थे स्पेशल डायरेक्टर

साल 2022 के 24 जून को तपन डेका ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में स्पेशल डायरेक्टर का पद संभाला था। नियुक्ति संबंधी कैबिनेट की कमिटी ने 23 जून को तपन डेका को प्रमोट कर यह पद सौंपा था। बता दें की तपन के साथ 14 अन्य अफसरों को भी पदोन्नति मिली थी।

तपन डेका ने टेररिज्म के खिलाफ निभाई है बड़ी भूमिका

आतंक के खिलाफ लड़ाई में तपन डेका की बड़ी भूमिका रही है। डेका ने IB में काउंटर टेररिज्म, ग्लोबल एंड नेशनल टेररिज्म विंग के हेड का भी काम देखा है। इसका मतलब यह हुआ कि जिसे देखते हुए तपन डेका को कश्मीर में नई चुनौती से जीतने का काम सौंपा गया था। जिसे उन्होंने बखूबी निभाया।