विकास खंड बंगाणा में 12 अगस्त तक लागू रहेगी आदर्श आचार संहिता

विकास खंड बंगाणा में 12 अगस्त तक लागू रहेगी आदर्श आचार संहिता

ऊना/सुशील पंडित: राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनाव 10 अगस्त को आयोजित किए जा रहे हैं। इस बारे जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि विकास खंड बंगाणा में आठ रिक्त पदों के लिए उप-चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके दृष्टिगत 12 अगस्त तक विकास खंड बंगाणा में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि बंगाणा विकास खंड में पंचायत समिति सदस्य के पद, उप प्रधान के एक पद तथा छह वार्ड सदस्यों के पदों पर उप चुनाव होने जा रहा है। 

राघव शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत करमाली में उप प्रधान पद, ग्राम पंचायत सोहारी के वार्ड नंबर चार, धतोल में वार्ड नंबर चार, डीहर के वार्ड नंबर तीन, मलांगड़ के वार्ड नंबर 1, बडूही के वार्ड नंबर 1 तथा टकोली के वार्ड नंबर पांच में उप-चुनाव होने हैं।