मेयर चुनावः आप पार्टी में कांग्रेस की रावत के शामिल होने को लेकर सच आया सामने 

मेयर चुनावः आप पार्टी में कांग्रेस की रावत के शामिल होने को लेकर सच आया सामने 

चंडीगढ़ः नगर निगम के मेयर चुनाव की वोटिंग से पहले सियासत और गरमा गई है। हाल ही में मेयर चुनाव में शामिल होने को लेकर कांग्रेस ने मना कर दिया था। जिसके बाद आप पार्टी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी। वहीं आज मेयर चुनाव की वोटिंग से पहले कांग्रेस की गुरबख्श रावत का आप पार्टी में शामिल होने का मामला सामने आया था। वहीं कांग्रेस के प्रदीप छाबड़ा ने इसको एक अफवाह बताया है । दरअसल, मेयर चुनावों में वोटिंग से ठीक पहले एक फोटो वायरल हुई है। इसमें कांग्रेस की सीनियर नेता और मौजूदा काउंसलर गुरबख्श रावत आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता प्रदीप छाबड़ा, विधायक कुलवंत सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ खड़ी नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर इस फोटो को वायरल करते हुए अफवाह उड़ाई गई कि गुरबख्श रावत आप में शामिल हो गई हैं। प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि यह फोटो लगभग 1 महीना पुरानी है और वह पार्टी में शामिल होने के बाद बैकआउट कर गई थी। गुरबख्श रावत ने कहा है कि वह कांग्रेस में ही हैं। वह कहीं नहीं गई हैं। चंडीगढ़ कांग्रेस ने कहा है कि चंडीगढ़ आप ने फर्जी न्यूज चलाई है कि कांग्रेस पार्षद गुरबख्श रावत आम आदमी पार्टी जॉइन कर गई है। इसका चंडीगढ़ कांग्रेस खंडन करती है और चंडीगढ़ कांग्रेस आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं पर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करेगी। कांग्रेस प्रधान हरमोहिंदर सिंह लक्की पहले ही साफ कर चुके हैं कि पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस मेयर चुनावों से वॉकआउट कर चुकी है। कांग्रेस ने साफ किया है कि वह विपक्ष में बैठ कर शहर की जनता के मुद्दों को उठाती रहेगी। पार्टी के सभी 6 काउंसलर्स अभी तक आउट ऑफ स्टेशन हैं।

बता दें कि आज नगर निगम के मेयर का चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। कांग्रेस वोटिंग प्रक्रिया से दूर रही। वहीं सांसद किरन खेर ने पहला वोट डाला है। मेयर की पोस्ट को लेकर दोपहर 12.20 पर 16 वोट डल चुकी थी। कुछ ही देर में शहर को नया मेयर मिल जाएगा। वहीं मेयर चुनावों से पहले आप और भाजपा के नेताओं ने दावा किया कि उनकी पार्टी ही मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव जीतेगी। इससे पहले 11 बजे तक भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) पार्षद हाउस में पहुंच गए थे। प्रिजाइडिंग अथॉरिटी अमित जिंदल ने डमी वोटिंग करवाई। सबसे ज्यादा काउंसलर्स भाजपा के पास हैं। वहीं शिरोमणि अकाली दल का वोट भी इसे जा सकता है। ऐसे में भाजपा अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है।