भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी बैठक में लिए गए कई बड़े निर्णय

भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी बैठक में लिए गए कई बड़े निर्णय
ऊना/सुशील पंडित :  राजकीय महाविद्यालय ऊना, जिला ऊना में भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल प्रदेश राज्य मुख्यालय द्वारा राज्य कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। 
इस बैठक की अद्यक्षता डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल प्रदेश -कम- उच्च शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश ने की। बैठक में प्रदेश भर के 05 जिला मुख्य आयुक्त -कम- उच्च शिक्षा निदेशक , 03 महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ साथ कुल 39 सदस्यों ने भाग लिया।
इस बैठक में भारत स्काउट्स एवम गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा दिसम्बर 2022 एवम जनवरी 2023 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो जैसे- राष्ट्रीय स्काउट्स गाइड्स जम्बोरी राजस्थान एवम राष्ट्रीय कल्चरल जम्बोरी कर्नाटक में हिमाचल की भागीदारी के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इन 02 कार्यक्रमो में हिमाचल से 700 से अधिक स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स , रेंजर्स एवम वयस्क हिस्सा लेने जा रहे हैं।
 साथ ही साथ भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल प्रदेश के चहुमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए 2022 से 2024 की रणनीति योजना समिति द्वारा बनाई गई रणनीतियों पर चर्चा की गई।
भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल प्रदेश के साथ 40,000 से अधिक युवा पंजीकृत हैं।  इस पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए भी इस बैठक में बातचीत हुई जिसमें सरकारी स्कूल्स एवम कॉलेजों के साथ साथ निजी स्कूल्स एवम यूनिवर्सिटिस तक स्काउटिंग गतिविधियों को पहुंचाने पर गहनता से बातचीत की गई।
 
राज्य मुख्यालय द्वारा स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स एवम रेंजर्स के लिए आने वाले समय मे आपदा प्रबंधन को लेकर खासतौर पर वर्कशॉप लगवाई जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की आपदा आने पर स्वयंसेवी अपनी और समाज की मदद कर सकें। 
बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में स्काउटिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।
भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा कब, बुलबुल, स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर एवम वयस्कों के लिए वर्दी एवम कैम्प के दौरान दी जाने वाली डाइट मनी को भी इस बैठक में बढ़ाया गया।