ज़िला में 514 बूथों पर सुनी जाएगी मन की बात

ज़िला में 514 बूथों पर सुनी जाएगी मन की बात

मंत्री वीरेंद्र कंवर बूथ संख्या 92 थाना कलां पर रहेंगे: राजकुमार पठानिया

ऊना/सुशील पंडित: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई मन की बात के कार्यक्रम को 27 मई रविवार को जिला ऊना के 514 बूथ पर सुनाने की व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व नेताओं द्वारा रहेगी ।भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया ने कहा कि हर बूथ पर मन की बात को  सुना जाए इसके लिए सभी को सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए जिला के वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी भी लगाई गई है।

उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ में ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कँवर बूथ संख्या 92 पर उपस्थित रहेंगे, जबकि गगरेट के विधायक का राजेश ठाकुर बूथ नंबर 35 पर, चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर चौधरी बूथ नंबर 20 पर, जिला महामंत्री श्याम सिंह मिन्हास बूथ नंबर 35 पर, हरोली भाजपा के नेता व उद्योग निगम के उपाध्यक्ष प्रकाश रामकुमार बूथ नंबर 87 पर, भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा ऊना के बूथ नंबर 7पर, सब्जी मंडी बोर्ड के चेयरमैन बलवीर बग्गा बूथ नंबर 43 पर, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा बूथ नंबर 64 पर, जबकि जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया स्वयं ऊना बूथ नंबर 10 पर उपस्थित रहेंगे।