मेयर चुनाव में आप को बड़ा झटका, जसबीर लाडी हारे, सीनियर डिप्टी मेयर की वोटिंग शुरू

मेयर चुनाव में आप को बड़ा झटका, जसबीर लाडी हारे, सीनियर डिप्टी मेयर की वोटिंग शुरू

चंडीगढ़ः भाजपा के अनूप गुप्ता चंडीगढ़ नगर निगम के नए मेयर बन गए हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के जसबीर लाडी को हराया है। चुनाव में भाजपा को 15 वोटें मिली। जिसमें एक वोट सांसद किरण खेर की है। आप के उम्मीदवार को 14 वोटें ही मिली। इसमें कोई क्रॉस वोटिंग नहीं हुई। कांग्रेस और अकाली दल के पार्षद वोटिंग से गैरहाजिर रहे।

मेयर की पोस्ट पर क्रॉस वोटिंग नहीं हुई। भाजपा को उसकी सभी 15 वोट मिली और आप को 14 वोट पड़ी। एक वोट के अंतर से अनूप गुप्ता मेयर बन गए। मेयर चुनावों से पहले आप और भाजपा के नेताओं ने दावा किया था कि उनकी पार्टी ही मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव जीतेगी। शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरदीप सिंह ने वोट नहीं डाला। बता दें कि साल 2015 के बाद से कांग्रेस का कोई भी मेयर नहीं बन पाया है। वहीं, वर्ष 2016 से लगातार बीजेपी का मेयर बनती आ रही है।

वहीं अब हाउस में सीनियर डिप्टी मेयर की पोस्ट के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इस पद के लिए भाजपा की ओर से कंवर राणा और तरुणा मेहता में टक्कर है। इसके बाद डिप्टी मेयर के पद के लिए भाजपा हरजीत सिंह और आप पार्टी से सुमन शर्मा में मुकाबला होगा।