Maharashtra Crisis: फ्लोर टेस्ट से पहले आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कल यानी 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया

Maharashtra Crisis: फ्लोर टेस्ट से पहले आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
Maharashtra Crisis: फ्लोर टेस्ट से पहले आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

मुबंईः महाराष्ट्र की राजनीतिक उथल-पुथल अब और बढ़ गई है। कल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं इसपर सस्पेंस खड़ा हो गया है। दरअसल, फ्लोर टेस्ट के आदेश के खिलाफ शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जिसपर आज शाम 5 बजे सुनवाई होगी।

बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कल यानी 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। सत्र का एकमात्र एजेंडा उद्धव सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट है, जिसे वीरवार को शाम 5 बजे तक निपटाने को कहा गया है। अब यह देखना होगा कि कल फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं।

बता दें कि बीजेपी और कुछ निर्दलीय विधायकों ने फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई थी। देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले भी थे। दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे और बागी विधायक आज शाम या कल तक मुंबई लौट सकते हैं। शिंदे ने कहा है कि वे लोग कल फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे।