झाड़माजरी स्कूल के दर्जा बढ़ाने पर विधायक ने किया उद्घाटन

झाड़माजरी स्कूल के दर्जा बढ़ाने पर विधायक ने किया उद्घाटन

स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन किया

मेधावी बच्चों को किया सम्मानित

स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

बददी/सचिन बैंसल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाड़माजरी का विधायक  परमजीत सिंह पम्मी ने दर्जा बढऩे पर विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस मौके पर स्कूल में वार्षिक समारोह भी बनाया गया तथा मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। स्कूल बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर वाहवाही लूटी। 

कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से हुई। विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने स्कूल का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। अंकिता व साथियों ने देश रंगीला गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। छठी कक्षा की छात्राओं ने नन्हा मुन्ना राही हूं गीत पेश किया। कामनी व साथियों ने रोहड़ू जाना मेरी अम्मिए गीत पर पहाड़ी नाटी पेश कर दर्शकों को झूमने पर विवश किया। जमा दो की छात्राओं ने हरियाणवी गीतों पर नृत्य पेश किया। 

स्कूल में अव्वल रहने वाले छात्र अलोक, अनिता, सीमरनजीत, लक्ष्मी, अजय, रेशु, गौरव सरिता, उर्मिला, प्रिंस, खुशी, शिवानी, एप्रोज, पायल और ममता को सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य कौशल्या चौहान ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। समारोह के मुख्य अतिथि परमजीत सिंह पम्मी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने स्कूल में भवन की तंगी को देखते हुए  और कमरों का निर्माण कराने, स्कूल में रिक्त पद भरने  और स्कूल के मुख्य गेट बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने उद्योग संचालकों का भी आह्वान किया कि वह सीेएसआर योजना के तहत स्कूल के विकास के लिए आगे आए। इस मौके पर बीडीसी सदस्य पुष्पेंद्र कौर, पंचायत प्रधान सोनी देवी, कृष्ण कौशल, पूर्व प्रधान अच्छरपाल कौशल, उप प्रधान बिल्लू खान, प्रवक्ता विजय कुमार, गंगा सागर, सुशीला, रेखा, अंजना, लता, बाल मोहम्मद, राजेंद्र कुमार और नेरश ने भाग लिया।