विवादों में घिरा जालंधर-दिल्ली हाईवे पर बना MARITON Hotel 

विवादों में घिरा जालंधर-दिल्ली हाईवे पर बना MARITON Hotel 

जालंधर/वरुणः पंजाब में आप पार्टी के सत्ता में आते ही भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर अवैध बिल्डिंगों के खिलाफ निगम की ओर से ढीली कारगुजारी देखने को मिल रही है। हालांकि कुछ अवैध इमारतों के खिलाफ निगम ने कार्रवाई की थी लेकिन कुछ इमारतों के मालिक ने निगम की कार गुजारी की परवाह ना करते हुए निगम द्वारा उनकी दुकानों पर लगाई गई सील को तोड़कर दोबारा से दुकाने खोलकर काम जारी कर दिया गया।

ऐसा ही निगम की ढीली कार गुजारी का मामला रामा मंडी फगवाड़ा रोड में देखने को मिला है। दरअसल, ढिलवां रेलवे फाटक के नजदीक 4 मंजिला MARITON Hotel बनकर तैयार हो गया, लेकिन नगर निगम की ओर से इस होटल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसका खुलासा ह्यूमन राइट ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन अरविंद्र शर्मा ने किया है। अरविंद्र शर्मा ने नगर निगम और विजिलेंस ब्यूरो को दी शिकायत में आरोप लगाया कि यहां बिल्डिंग नगर निगम के बाइलॉज के हिसाब से नहीं बनाया गया है। अरविंद्र शर्मा ने इस बिल्डिंग पर कार्रवाई करने की मांग की है। नगर निगम इस बिल्डिंग पर कार्रवाई नहीं करेगी तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा कर बिल्डिंग पर कार्रवाई कराया जाएगा।