कपूरथलाः विजिलेंस ने रेड कर रिश्वत लेते ASI किया गिरफ्तार

कपूरथलाः विजिलेंस ने रेड कर रिश्वत लेते ASI किया गिरफ्तार
कपूरथलाः विजिलेंस ने रेड कर रिश्वत लेते ASI किया गिरफ्तार

दूसरी ओर एसएएस नगर में तैनात एएसआई सोमनाथ के खिलाफ मामला दर्ज

जालंधर/वरुणः राज्य में से भ्रष्टाचार के ख़ात्मे के लिए चलाई जा रही मुहिम के दौरान पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज थाना सिटी कपूरथला में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) लखविन्दर सिंह को 2000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है। इसके इलावा थाना सिटी खरड़, एसएएस नगर में तैनात एएसआई सोमनाथ के खि़लाफ़ 60,000 रुपए रिश्वत मांगने के दोष के तहत भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्टेट विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी एएसआई को शिकायतकर्ता गौरव निवासी अमन नगर, कपूरथला की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया है कि उसका दुकान पर अपने हिस्सेदार के साथ मामूली झगड़ा हो गया और सम्बन्धी एएसआई द्वारा इस संबंधी पुलिस के पास दाखि़ल शिकायत के मामले में उसकी मदद करने के बदले उससे पैसों की माँग की गई थी।

विजीलैंस ने दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में एएसआई को किया गिरफ्तार

शिकायत के तथ्यों और सबूतों की पड़ताल के उपरांत जालंधर रेंज से विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर उक्त एएसआई को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 2000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्धी दोषी पुलिस अधिकारी के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना जालंधर में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मामला दर्ज करके आगे कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि एक अन्य मामले में विजीलैंस ब्यूरो ने एएसआई सोम नाथ के विरुद्ध 60,000 रुपए रिश्वत मांगने के दोष में भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी विजीलैंस ब्यूरो ने बलबीर सिंह निवासी ग्रीन कंफरट होमज़, खरड़, ज़िला एसएएस नगर की शिकायत पर एएसआई सोमनाथ के खि़लाफ़ विजीलैंस पुलिस स्टेशन फ्लायंग सकुऐड-1 एस. एएसनगर, पंजाब में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 के अधीन एफआईआर नं. 14 तारीख़ 13.09.22 दर्ज की गई है।

बाइक छोड़ने के बदले एएसआई सोमनाथ ने मांगे 60 हजार

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता बलबीर सिंह ने भ्रष्टाचार रोकथाम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई और बताया कि उक्त पुलिस मुलाज़ीम के साथ उसकी मामूली तकरार हुई थी। इसके उपरांत उस मुलाजिम ने उसका मोटरसाईकल ज़ब्त कर लिया और उस मोटर साइकिल को छोड़ने के बदले रिश्वत के तौर पर 60,000 रुपए की माँग की। बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता ने सबूत के तौर पर कॉल रिकार्ड भी की। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान शिकायत के तथ्य सही पाये गए और विजीलैंस ब्यूरो ने उक्त दोषी एएसआई के खि़लाफ़ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज कर लिया।