कपूरथलाः भीड़भाड़ वाले क्षेत्र फव्वारा चौक के नजदीक देर शाम एनआरआई महिला की कार से पर्स चोरी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला के पर्स में नगदी, मोबाइल और एटीएम कार्ड था। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बेखौफ लुटेरा सरेआम पर्स चुराकर फरार हो गया। घटना की सूचना सिटी थाना में देने के बाद भी सिटी थाना प्रभारी कृपाल सिंह का कहना है कि उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
उनका कहना है कि उनके पास जब कोई लिखित शिकायत आएगी तो बनती कार्रवाई की जाएगी। जानकारी अनुसार आज शाम एनआईआर परिवार फव्वारा चौक के नजदीक एक मिठाई की दुकान पर मिठाई लेने के लिए रुका था। कार में बैठे दो युवक महिला सहित मिठाई लेने के लिए दुकान में चले गए और कार खुली हुई थी। जिसका फायदा उठाते हुए एक युवक आया और उनकी कार के पास काफी समय खड़ा रहा। उक्त युवक ने मौका देख कार का पिछला दरवाजा खोला और कार से महिला का पर्स चोरी कर फरार हो गया।
हैरानी की बात यह है कि फव्वारा चौंक के नजदीक पुलिस के जवान अक्सर तैनात रहते है। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद थाना पुलिस पर सवालिया निशान उठने शुरू हो गए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ने सिटी थाना पुलिस में शिकायत के लिए गई थी, लेकिन वहां का रवैया देखकर वह बिना शिकायत किए वापस लौट आई। दूसरी तरफ सिटी थाना प्रभारी कृपाल सिंह का कहना है कि इस घटना का उन्हें मालूम ही नहीं है। अगर कोई शिकायत आएगी तो उचित कार्यवाही कर दी जाएगी।