कपूरथलाः गुरुद्वारा साहिब में दो पक्षों में चली तलवारें, देखें CCTV

कपूरथलाः अमृतसर रोड पर स्थित गुरुद्वारा श्री बवियां साहिब में आज सुबह निहंग सिंहों के 2 गुटों में विवाद हो गया, जिसमें किरपानो से एक दूसरे पर हमला किया गया। जानकारी के अनुसार आज सुबह गुरुद्वारा साहिब में अरदास के समय दो पक्षों ने एक-दूसरे पर तलवारों से हमला किया। इस दौरान 3 से 4 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों पक्षों में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकार को लेकर तकरार हुई है। यह खूनी तकरार गुरु घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस दौरान झगड़े को रोकने के लिए बुजुर्ग महिला आगे आई जो संस्था की प्रधान बताई जा रही है, भी इस झड़प का शिकार हुई हैं।

तनाव बढ़ता देख जब बुजुर्ग महिला रोक रही थी तो वह उस समय वह नीचे गिर गई जिसकी उक्त निहंग सिंहों ने कोई परवाह नहीं की। बता दें कि निहंग सिंह जो गंभीर घायल हुआ उन्हें अमृतसर रैफर कर दिया गया है और एक अन्य घायल शख्स को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। उनका कहना है कि जो भी लोग इस घटना में शामिल है उन पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी तरफ इस खूनी झड़प का मामला एसजीपीसी के ध्यान ला दिया गया है।एसपी हरविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि कपूरथला में अमृतसर रोड पर स्थित गुरुद्वारा श्री बवियां साहिब में काफी लंबे समय से सेवा को लेकर विवाद चल रहा था।