कपूरथलाः पटाखा मार्किट में SDM की रेड, जानें कितनी दुकाने की सील 

कपूरथलाः पटाखा मार्किट में SDM की रेड, जानें कितनी दुकाने की सील 
कपूरथलाः पटाखा मार्किट में SDM की रेड

कपूरथला/अमनदीप सिंह गोल्डी: दीवाली के त्यौहार दौरान पटाखों को लेकर पुलिस की सख्ती देखने को मिली है। प्रशासन द्वारा सर्कुलर रोड पर स्थित बनाई गई होलसेल पटाखा मार्केट में एसडीम लाल विश्वास ने छापेमारी की। इस दौरान अवैध तौर पर स्थापित की गई 10 दुकानों को सील कर दिया गया। प्रशासन द्वारा सिर्फ 6 लाइसेंस अलॉट किए गए हैं, जबकि पटाखा मार्केट में 16 दुकानें लगी थी।

हालांकि पटाखा व्यापारियों को राहत देने की मांग के चलते राजनीतिक नेताओं के हस्तक्षेप के बाद व्यापारियों तथा जिला प्रशासन के बीच वार्ता जारी थी। जानकारी के अनुसार कपूरथला के सर्कुलर रोड पर जिला प्रशासन द्वारा दिवाली के त्यौहार को लेकर पटाखा सेल को लेकर पहले चरण में भूमि नियुक्त की गई और प्रतिक्रिया के दूसरे चरण में लॉटरी सिस्टम द्वारा पटाखा व्यापारियों को 6 लाइसेंस अलॉट किए गए। दूसरी तरफ पटाखा व्यापारियों की संख्या अधिक होने के चलते सभी ने अपनी अपनी अस्थाई दुकानें मार्केट में स्थापित कर ली।

देर शाम एसडीएम पुलिस बल और डिच मशीन के साथ पटाखा मार्केट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों के लाइसेंस चेक किए। एसडीएम ने बताया कि जिला प्रशासन ने सिर्फ 6 दुकानदारों को लाइसेंस अलाट किए गए थे, जबकि इसके अलावा अनधिकृत तौर पर स्थापित की गई सभी दुकानों को सील कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ पटाखा व्यापारियों का लाखों रुपया पटाखे पर खर्च होने के चलते व्यापारियों ने जिला प्रशासन से राहत देने का आग्रह किया है।