कपूरथलाः नशे की हालत में ASI के बेटे ने घर में घुसा दी कार, 6 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर, देखें CCTV

कपूरथलाः नशे की हालत में ASI के बेटे ने घर में घुसा दी कार, 6 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर, देखें CCTV

गाड़ी से पुलिसकर्मी की वर्दी बरामद

बेगोवाल(कपूरथला): गांव कूकां में पंजाब पुलिस के एएसआई के एनआरआई बेटे ने गुरुवार की देर शाम नशे की हालत में तेज रफ्तार एक्सयूवी गाड़ी गेट तोड़कर घर में घुसा दी। जहां पर खेल रहा छह साल का बच्चा चपेट में आकर गंभीर जख्मी हो गया, जिसे पहले भुलत्थ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे जालंधर रेफर कर दिया गया है। बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने गाड़ी जब्त करके आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। गाड़ी में पुलिस कर्मी की वर्दी भी बरामद हुई है। थाना बेगोवाल की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

थाना बेगोवाल के एसएचओ इंस्पेक्टर दीपक शर्मा ने बताया कि गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे उन्हें सूचना मिली कि गांव कूकां में एनआरआई प्रीतम सिंह के घर पर किराये पर रहे परमजीत सिंह के घर का गेट तोड़कर एक एक्सयूवी गाड़ी पीबी-09एएल-1957 घुस गई है। मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो पाया कि 25 वर्षीय सरबजीत सिंह निवासी गांव नंगल लुबाना तेज रफ्तार गाड़ी सीधे गेट तोड़कर अंदर ले आया। जिसकी चपेट में आकर परमजीत सिंह का 6 साल का बेटा सुमित गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

जिसे तुरंत पहले भुलत्थ सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जालंधर रेफर कर दिया गया। एसएचओ ने बताया कि आरोपी युवक नशे की हालत में था। उसका मेडिकल करवाय गया है, जिसमें उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है। फिलहाल गाड़ी को कब्जे में लेकर सरबजीत सिंह को हिरासत में ले लिय ागया है। एसएचओ के अनुसार जांच अधिकारी एएसआई लखविंदर सिंह को पीड़ित बच्चे व उसके अभिभावकों के बयान दर्ज करने के लिए भेज गया है।

बच्चे के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने माना कि गाड़ी एएसआई मनजीत सिंह की है, जिसमें से उनकी पुलिस की वर्दी भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि युवक एनआरआई है। उधर, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी नडाला जोन के अध्यक्ष निशान सिंह ने बताया कि गाड़ी बेहद तेज थी और उस पर पुलिस का स्टिकर भी लगा हुआ था। उन्होंने दावा किया कि गाड़ी चालक को उन्होंने गांव वासियों की मदद से बेगोवाल पुलिस के हवाले किया।