कपूरथलाः नाले में बच्चा गिरने का मामला, NDRF टीम का रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो 

कपूरथलाः नाले में बच्चा गिरने का मामला, NDRF टीम का रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो 
कपूरथलाः नाले में बच्चा गिरने का मामला

कपूरथलाः पंजाब के कपूरथला शहर में अमृतसर रोड पर मंगलवार को गंदे नाले में गिरे 2 बच्चे के मामले में लगभग 21 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद भी अभी तक बच्चे अभिलाष का पता नहीं चल सका है। जबकि सारी रात आर्मी तथा एनडीआरएफ की 29 सदस्यों की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। एसएसपी कपूरथला नवनीत सिंह ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि सारी रात एनडीआरएफ की टीम ने नाले के ऊपर बने सीमट के फरश को तोड़कर तलाश करती रही। उन्होंने यह भी बताया कि जब तक बच्चे का पता नहीं चलता तब तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा। 

बता दें कि मंगलवार दोपहर अमृतसर रोड पर सड़क के किनारे बने में एक बच्चा अभिलाष लाला रखें खंभों से घर की तरफ जाते हुए गिर गया था। जिसके बाद बच्चे की मां मनीषा को जब पता लगा तो वह भी बच्चे को बचाने के लिए नाले में कूद गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने मां को तुरंत निकाल लिया लेकिन बच्चे का अभी तक पता नहीं चल पाया। 

जिला प्रशासन की तरफ से मंगलवार दोपहर को शुरू किए रेस्क्यू ऑपरेशन के लगभग 10 घंटे बाद भी जब कोई परिणाम नहीं निकला तो जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू की कमान आर्मी तथा एनडीआरएफ के हाथ सौंप दी गई। मंगलवार रात लगभग 10 बजे बठिंडा से आई एनडीआरएफ की 29 सदस्यों की टीम ने मोर्चा संभाल लिया और नाले पर बने सीमट के पक्के फर्श को तोड़कर नाले को खंगाला गया। सारी रात के ऑपरेशन के बाद लगभग 150 फुट नाले को खंगाला गया फिर भी अभी तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है। अभी भी मौके पर एनडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है जबकि जिला प्रशासन की टीम भी उनके सहयोग के लिए साथ दे रही है।