कपूरथलाः 7 दिन बाद डेढ़ साल के बच्चे का नाले में तैरता मिला शव, देखें वीडियो

कपूरथलाः 7 दिन बाद डेढ़ साल के बच्चे का नाले में तैरता मिला शव, देखें वीडियो
कपूरथलाः 7 दिन बाद डेढ़ साल के बच्चे का नाले में तैरता मिला शव

कपूरथला/वरुणः कपूरथला शहर में बीते मंगलवार अमृतसर रोड पर गंदे नाले में अभिलाष गिर गया था। लेकिन आज सोमवार सुबह उसी नाले में अभिलाष की तैरती हुई लाश मिल गई है। नाले में गिरने के बाद डेढ़ साल के अभिलाष को ढूढंने के लिए जिला प्रशासन तथा एनडीआरएफ की टीम द्वारा 72 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। लेकिन वह कहीं नहीं मिला। हालांकि अभिलाष के गिरने को लेकर लोगों ने आरोप लगाया था कि अभिलाष का परिवार प्रवासी है, इसलिए शायद इन्होंने अपने बच्चे को कहीं बेच दिया है। लेकिन आज अभिलाष के मिलने की पुष्टि करते हुए एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के मोर्चरी मे रखवा दिया गया है। तथा परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। 

मंगलवार दोपहर गंदे नाले में गिरा था अभिलाष

सबसे पहले अभिलाष के शव को देखने वाले भाजपा नेता पवन धीर ने बताया कि वह किसी कार्य से उस रास्ते से निकल रहे थे, तो अचानक नाले में एक बच्चे का शव तैरता हुआ देखा। जिसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन के अधिकारियों को दे दी गई। बता दें कि बीते मंगलवार दोपहर लगभग 12:30 बजे अमृतसर रोड पर गंदे नाले में एक डेढ़ वर्षीय बच्चे अभिलाष के गिरने की घटना घटी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया, लेकिन मंगलवार रात तक कोई सुराग न मिलने के चलते एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। 

72 घंटे तक एनडीआरएफ की टीम ने किया रेसक्यू, लेकिन नहीं मिला अभिलाष

यहां यह भी बताने योग्य है कि एनडीआरएफ की टीम तथा जिला प्रशासन की टीम ने लगातार 72 घंटे गंदे नाले में रेस्क्यू ऑपरेशन कर अभिलाष की तलाश की। लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो तीसरे दिन एनडीआरएफ की टीम वापस लौट गई। एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि आज सुबह एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने गंदे नाले से अभिलाष के शव को निकाल कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है। तथा परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चे के गिरने के बाद शायद बच्चा कहीं नाले में साइड में फंसा रह गया। इसलिए रेस्क्यू टीम को नहीं मिल पाया। अब वह फूलने के बाद तैरकर ऊपर आने पर उसका शव मिला है।