जालंधर: यूको बैंक में हुई डकैती की गुत्थी सुलझी

जालंधर: यूको बैंक में हुई डकैती की गुत्थी सुलझी

जालंधर (वरुण)। महानगर के इंडस्ट्री एरिया में स्थित यूको बैंक में 6 दिन पहले दिन दिहाड़े हुई डकैती की वारदात कमिश्नरेट पुलिस ने सुलझा ली है। कमिश्नरेट पुलिस ने वारदात में संलिप्त तीन लुटेरों को हिरासत में ले लिया है। इंडस्ट्री एरिया के पास यूको बैंक में हुई लूट को पुलिस ने ट्रेस करते हुए कुख्यात बदमाश अजय पाल सिंह उर्फ निहंग को सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अजय पाल के भाई गुरप्रीत सिंह गोपी ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। गोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूट की थी।

10 साल से भगोड़ा चल रहा गुरप्रीत गोपी

लूट की वारदात के बाद सारे आरोपी अजय पाल के पास आकर रुके थे। वहीं पर उन्होंने पैसों का बंटवारा किया था। पुलिस ने अजय पाल निहंग के घर से लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई एक्टिवा और साढ़े सात लाख रुपये बरामद कर लिए। वहीं पुलिस को एक देसी कट्टा भी मिला है। गुरप्रीत गोपी कुख्यात बदमाश है और 10 साल से भगोड़ा चल रहा है। वही इस लूट का मास्टरमाइंड था। उसी ने सारी रेकी करके अपने साथ बस्ती शेख के विनय तिवारी और तरुण को मिलाया।

वारदात के बाद सारे आरोपी काला संघिया की तरफ चले गए

बैंक लूटने के बाद सारे आरोपी काला संघिया की तरफ गए। वहां पर कपड़े बदले और फिर वापस जालंधर आ गए। जालंधर आकर वह सीधा अजय पाल के घर पर अपनी एक्टिवा छोड़ी और पिस्तौल छुपाया। फिर, उसके पास बैठ कर सभी ने पैसों का बंटवारा किया और साढ़े सात लाख रुपये निहंग के घर पर रखे बाकी पैसे लेकर गोपी कहीं चला गया। पुलिस ने अजय पाल निहंग विनय तिवारी और तरुण को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गुरप्रीत गोपी ने ही बैंक महिला कर्मी की चेन छीनी थी।

कुख्यात बदमाश अजय पाल का भाई गुरप्रीत गोपी कई लूट की वारदातों में शामिल था। हाईवे पर कई बस लूट की वारदातों को उसने अंजाम दिया था। 10 साल पहले पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था लेकिन तब से वह फरार था, जिसके बाद पुलिस ने उसे भगोड़ा करार दे दिया था।

बता दें कि 6 दिन पहले इंडस्ट्री एरिया स्थित यूको बैंक में दिन दिहाड़े तीन लुटेरे घुसे और गन प्वाईंट पर लगभग 15 लाख रूपए और बैंक में मौजूद कस्टमर्स से गहने लूट कर फरार हो गए थे। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।

ऐसे हुई वारदात ट्रेस...

वारदात का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। पता चला है कि पुलिस ने बैंक की तरफ से भागे लुटेरों को सोढ़ल रोड़ और फिर चंदन नगर, मिट्ठा बाजार की तरफ जाते सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर लुटेरों का सुराग मिला और आज पुलिस ने बस्तीयात ईलाके से एक य़ुवक को हिरासत में ले लिया।