जालंधरः दिन-दिहाड़े दोमोरिया पुल व्यक्ति से पिस्तौल के बल 5.64 लाख रुपए और एक्टिवा लेकर हुए फरार लुटेरे

जालंधरः दिन-दिहाड़े दोमोरिया पुल व्यक्ति से पिस्तौल के बल 5.64 लाख रुपए और एक्टिवा लेकर हुए फरार लुटेरे
जालंधरः दिन-दिहाड़े दोमोरिया पुल व्यक्ति से पिस्तौल के बल 5.64 लाख रुपए और एक्टिवा लेकर हुए फरार लुटेरे

जालंधर/वरुणः महानगर में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। लुटेरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि अब उन्हें पुलिस का भी कोई खौफ नहीं रहा। वहीं आज दिन चढ़ते ही दमोरिया पुल के नजदीक लुटेरों ने एक व्यक्ति को पिस्तौल के बल पर निशाना बनाते हुए उससे 5.64 लाख रुपए और एक्टिवा लेकर फरार हो गए है। मामले के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। इसे मामले को लेकर थाना नंबर 3 के प्रभारी कमलजीत ने बताया कि जांच की जा रही है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए गंगा मिल के मालिक मनी अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने अपने पड़ोसी राकेश कुमार को आज सुबह बैंक में जमा करवाने के लिए 5.64 लाख रुपए दिए थे। लेकिन वह जैसे ही दोमोरिया पुल के पास पहुंचा तो वहां पर पिस्तौल के बल पर कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और उससे 5.64 लाख रुपए और एक्टिवा लूटकर कर फरार हो गए।

न्यू गांधी नगर के रहने वाले राकेश कुमार उर्फ सोनू ने बताया कि मैदे का काम करने वाले व्यापारी मनी अरोड़ा निवासी गांधी नगर ने मुझे पैसे बैंक में जमा करवाने के लिए दिए थे। जब पैसे लेकर दोमोरिया पुल पर पहुंचा तो दो बाइक सवार ने उसका रास्ता रोका और पिस्तौल के बल पर उससे नगदी और एक्टिव लूट ली। इसके बाद लुटेरे एक्टिवा व फोन और नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि दोनों लुटेरों ने चेहरे ढके हुए थे। प्रभारी कमलजीत ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।