जालंधरः दुकानदारों ने उड़ाई निगम की धज्जियां, तोड़ी सील, फाड़े नोटिस, अब FIR की कवायद हुई शुरू

जालंधरः दुकानदारों ने उड़ाई निगम की धज्जियां, तोड़ी सील, फाड़े नोटिस, अब FIR की कवायद हुई शुरू
जालंधरः दुकानदारों ने उड़ाई निगम की धज्जियां

जालंधर/वरुणः महानगर ने निगम ने सख्ती दिखाते हुए प्रतापबाग में अवैध दुकानों को सील किया था। लेकिन प्रशासन की धज्जियां उड़ाते हुए उक्त दुकानदारों ने सील तोड़कर दुकानों को फिर से खोल लिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही निगम की की बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों ने देर रात SCF(शॉप कम फ्लैट) में 3 दुकानों को ताला लगाकर सील किया था।

निगम अधिकारियों ने दुकानों पर बाकायदा नोटिस भी लगाया था। लेकिन इसके बावजूद आज दुकानदारों ने नोटिस को फाड़कर और सील को तोड़कर फिर से दुकानों को खोल लिया है। इस मामले को लेकर जब नगर निगम के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी दोपहर में पता चला है कि दुकानों से सील तोड़ दी गई हैं और नोटिस फाड़ दिए गए हैं। अधिकारियों ने कहा उक्त दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम बिल्डिंग ब्रांच के एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत ने बताया कि उन्हें भी सूचना मिली थी कि प्रताप बाग में जिन 3 दुकानों को सील किया था, उनकी सील तोड़ कर दुकानें खोल ली गई हैं। दोनों ​​अधिकारियों ने कहा कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने दुकान पर जाकर मौका भी देखा।

मौका देखने के बाद एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत ने मामले को लेकर अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी है। दोनों अधिकारियों ने कहा कि तीनों दुकानदारों ने गैर कानूनी तरीके से कंस्ट्रक्शन की हुई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील किया गया था। दोबारा फिर से कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए दुकानों को सील किया जाएगा और कानून अपने हाथ में लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।