जालंधरः अकाली नेता के बेटे पर गोलियां चलाने वाला काबू 

पिंपू को शिरडी में पुलिस ने पकड़ कर जब पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि यह एक गैंगस्टर है

जालंधर (वरुण)। महानगर के गोपाल नगर के साथ-साथ कई अन्य वारदातों में शामिल रहे जालंधर के शूटर पुनीत सोनी उर्फ पिंपू को महाराष्ट्र पुलिस ने काबू किया है। गोपाल नगर में अकाली नेता सोंधी के बेटे पर गोलियां दागने के बाद धर्मशाला के मैक्लोडगंज और वहां से भाग कर महाराष्ट्र के शिरडी में पहुंचा पिंपू एक होटल में शरण लिए हुए था। लेकिन होटल के स्टाफ ने ही उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस को सूचना देकर पकड़वा दिया।

महाराष्ट्र पुलिस ने जालंधर पुलिस को दी सूचना

पिंपू को शिरडी में पुलिस ने पकड़ कर जब पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि यह एक गैंगस्टर है औऱ वारदात करने के बाद भागा हुआ है। महाराष्ट्र पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना जालंधर पुलिस को दी। जालंधर से पुलिस पार्टी पिंपू को लाने के लिए रवाना हो गई है। 

एक-दो दिन में पिंपू को लेकर जालंधर पहुंचेगी पुलिस 

जालंधऱ के पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पिंपू को महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ा है। इसकी उन्होंने सूचना दी थी। अब पुलिस के पार्टी को शिरडी के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने कि एक-दो दिन में पुलिस पिंपू को लेकर जालंधर में पहुंच जाएगी। 

होटल में पैसे चुकाने लिए घुमाने लगा फोन, तब हुआ शक

शिरडी में पिंपू जिस होटल में ठहरा हुआ था उसकी उसने दस दिन की इकट्ठी बुकिंग करवा रखी थी। दस दिन पूरे होने पर होटल वालों ने पिंपू को कमरा खाली करने से लिए कहा। इस पिंपू ने कहा कि उसकी बुकिंग आगे बढ़ा दें। होटल वालों ने पिंपू से पैसे मांगे तो पैसों के लिए वह इधर-उधर फोन घुमाने लगा।

फोन पर पिंपू जो बातें कर रहा था उससे होटल के स्टाफ को शक हो गया कि पिंपू कोई आम पर्यटक नहीं बल्कि कोई क्रिमिनल है। इसके बाद चुपके से स्टाफ ने शिरडी में पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पिंपू को होटल में ही धर दबोचा।