जालंधरः एक्टिवा में छिपाकर ले जा रहा था नशा, पुलिस ने किया काबू

जालंधरः एक्टिवा में छिपाकर ले जा रहा था नशा, पुलिस ने किया काबू

जालंधर (हर्ष मेहरा)। थाना रामामंडी पुलिस ने एक युवक को 100 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है जोकि एक एक्टिवा के सीट के नीचे छिपाकर ले जा रहा था। मामले की जानकारी देते हुए थाना रामामंडी प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने बताया कि सूचना अनुसार पुलिस संतोषी नगर टी प्वाइंट के पास नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही थी। तभी एक्टिवा सवार युवक पुलिस को देख भागने लगा, जिसका पीछा कर उसे पकड़ा गया। तलाशी में एक्टिवा के सीट नीचे से 100 ग्राम बरामद हुई। आरोपित की पहचान राजकुमार वासी नेपाल फिलहाल वासी रामा मंडी के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित आज अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करने की कोशिश करेगी।

पूछताछ में आरोपित राजकुमार ने बताया है कि वह सनी के लिए काम करता है। बरामद हुई हेरोइन भी उसी की है। पुलिस अनुसार सनी जोकि अभी जेल में बंद है, जिसने नशा तस्करी का जाल शहर में बिछा चुका है साथ ही पैसों का लालच दे युवकों से काम करवाता है। आरोपित ने यह भी बताया है कि फिलहाल तस्करी के पैसे वह खुद रख रहा था। सनी के जेल से बाहर आने पर पैसों का लेनदेन होना था।

थाना रामामंडी प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने बताया कि सनी काे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत से रिमांड प्राप्त कर गहराई से पूछताछ करेगी। गाैरतलब है कि शहर में चाेरी और लूटपाट के साथ तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद पुलिस ने तस्कराें पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। इसके तहत आज भाेगपुर सहित कई इलाकाें में रेड कर घराें की तलाशी ली।