जालंधरः डीसी ऑफिस के बाहर किसानों का रोष प्रदर्शन

किसानों की ओर से राज्यभर में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को विरोध प्रदर्शन

जालंधरः डीसी ऑफिस के बाहर किसानों का रोष प्रदर्शन
जालंधरः डीसी ऑफिस के बाहर किसानों का रोष प्रदर्शन

जालंधर, (वरूण): अगर शहरवासियों को किसी काम के लिए डीसी ऑफिस जाना है तो पहले यह ख़बर पढ़ ले। दरअसल, आज किसानों ने अग्निपथ योजना को लेकर किसानों ने 11 बजे से  डीसी ऑफिस के बाहर रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसकी वजह से ट्रैफिक डायवर्ट व जाम होने की संभावना है। दरअसल, यानि आज किसानों की ओर से राज्यभर में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

वह जिला व सब डिविजन स्तर पर योजना वापिस लेने के लिए राष्ट्रपति के नाम डीसी और एसडीएम को ज्ञापन सौंपेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी मुकेश चंद्र ने कहा कि सरकार की योजना यूथ के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसका संयुक्त किसान मोर्चा विरोध करता है। पंजाब में पहले से ही करीब 60 हजार युवा सेना में भर्ती के लिए फिजिकल फिटनेस का टेस्ट पास कर चुके हैं और लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।

आरोपः केंद्र की अग्निपथ योजना ने युवाओं का तोड़ा मनोबल

किसानों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस योजना से युवाओं का मनोबल तोड़ दिया है। सरकार युवाओं को चार साल की नौकरी का सपना दिखा कर उन्हें फिर बेरोजगारों में शामिल कर उनके भविष्य के साथ देश की सुरक्षा को दांव पर लगा रही है। इस संघर्ष में 22 किसान संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

'अग्निपथ' योजना के खिलाफ बढ़ रहा रोष प्रदर्शन

बता दें कि, सेना में भर्ती की 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। युवा केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं। युवाओं का कहना है कि हम भर्ती के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं। हमें चार साल की नौकरी नहीं चाहिए। युवा इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।