जालंधरः गांव कोटली सुखां में गौ के शव बरामद, हिंदू संगठनों में रोष

जालंधरः गांव कोटली सुखां में गौ के शव बरामद, हिंदू संगठनों में रोष
जालंधरः गांव कोटली सुखां में गौ के शव बरामद

जालंधर/हर्ष : महानगर में दिन चढ़ते ही गौ के शव मिलने से धोगड़ी रोड़ गांव कोटली सुखां में पर दहशत का माहौल बन गया। इन इलाको में पहले भी गौ तस्करी के मामले सामने आ चुके है। सोमवार सुबह गौ धाम के सेवक अभिषेक बख्शी ने इसकी सूचना मीडिया को देते हुए बताया कि उन्हें सुबह गांव से किसी व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि इलाके में गौ के 4 शव पड़े हुए है। 

2 गौ के शव को पहले ही किया खुर्द-बुर्द 

अभिषेक बख्शी के मौके पर पहुंचने से पहले शरारती अनसरों की इस घटना के बारे में पता लग गया था और 2 गौ के शव को पहले ही खुर्द-बुर्द कर दिया गया। हालांकि मौके पर 2 गौ के शव बरामद हुए है। इस संबंध में मौके पर पहुंची थाना आदमपुर पुलिस ने गौ के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचा दिया। पुुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएंगी। इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि जो कोई भी इस मामले में दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी। 

गांव सरपंच पति कुलदीप के ध्यान में नहीं है मामला

गौ हत्या मामले को लेकर जब गांव के सरपंच पति कुलदीप से मीडिया प्रभारी हर्ष मेहरा ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह घटना उनके ध्यान में नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके गांव में अगर कोई गौ तस्करी करता पाया गया तो वह इस मामले को लेकर खुद उक्त आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करवाएंगे और उक्त व्यक्ति को गांव से बाहर निकाल देंगे। 

गौ के शव को लेकर हिंदू संगठनों में रोष

वहीं इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों में काफी रोष पाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए। उनका कहना है कि पंजाब में माहौल खराब करने के लिए शरारती अनसरों द्वारा गौ हत्या की साजिश रची जा रही है। इसी के साथ ही हिंदू संगठनों ने आरोप लगाते हुए कहा गौ को कोई जहरीला पदार्थ देकर मारा गया है। उन्होंने कहा कि गौ को मारकर हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने की कोशिशें की जा रही हैं, जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

तस्करों से पहले भी हुआ था 20 से 25 किलों गौ मास बरामद

गौरतलब है कि जिलें में गौ हत्या को लेकर गौ धाम के सेवक अभिषेक बख्शी ने बताया कि गांव में गौ तस्करी के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके है। उन्होंने बताया कि गांव कोटली में भी कुछ माह पहले भी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने आरोपियों  से 20 से 25 किलों गौ मास बरामद किया था। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों से पूछताछ दौरान खुलासा किया था कि आरोपी गौ की हत्या कर उनके मास की सप्लाई करते थे। 

पहले भी एक मामले में 32 गौ के शव बरामद कर 9 लोग लिए थे हिरासत में

अभिषेक बख्शी ने बताया कि जिलें में ऐसे ही गौ तस्करी के एक और मामले में 32 गौ के शव बरामद हुए थे। हालांकि इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि जिलें का माहौल खराब करने के लिए तस्कर गौ तस्करी का धंधा बेखौफ होकर कर रहे है। हालांक कि इस मामले में पुलिस कुछ तस्करों को गिरफ्तार भी कर चुकी है, लेकिन जिलें में गौ तस्करी का धंधा अभी भी चल रहा है। अभिषेक बख्शी ने राज्य में गौ तस्करी के चल रहे इस धंधे पर लगाम कसने के लिए सरकार से सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।