जालंधरः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ट्रांजिट रिमांड को लेकर आया कोर्ट का फैसला, पढ़ें

जालंधरः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ट्रांजिट रिमांड को लेकर आया कोर्ट का फैसला, पढ़ें
जालंधरः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ट्रांजिट रिमांड को लेकर आया कोर्ट का फैसला

जालंधर, (वरुण/हर्ष): पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के दोषी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की आज बठिंडा कोर्ट में पेशी थी। बताया जा रहा है कि हत्या और हथियारों से जुड़े केस में जालंधर सीआईए स्टाफ की पुलिस बठिंडा में लारेंस का ट्राजिट रिमांड लेने के लिए गई थी। लेकिन अदालत में पेशी दौरान लारेंस को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

जालंधर की सीआईए पुलिस को लारेंस के ट्रांजिट रिमांड को लेकर कोर्ट ने मना कर दिया। हालांकि बिश्नोई के आने से पहले ही जालंधर पुलिस ने कोर्ट कांप्लेक्स में सुरक्षा को लेकर सारे इंतजाम कर लिए थे। एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन कंवलजीत सिंह चाहल ने इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि लारेंस के वकील ने पेशी दौरान उसकी हत्या के आरोप लगाए थे। लारेंस के वकील विशाल ने कहा था कि पंजाब पुलिस आज पेशी दौरान लारेंस का फेक एनकाउंटर करवा सकती है।